डीपीएम बहाली में हुई अनियमितता की जांच शुरू सीनियर डिप्टी कलक्टर कर रहे मामले की जांच मनोज अग्रवाल ने डीएम से की थी शिकायत थर्ड डिविजन मैट्रिक पास बना है डीपीएम जहानाबाद(नगर). स्वास्थ्य विभाग में जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद पर हुई बहाली में बरती गयी अनियमितता की जांच शुरू हो गयी है . मनोज अग्रवाल नामक आवेदक की शिकायत के बाद डीएम द्वारा इस अनियमितता की जांच की जिम्मेवारी सीनियर डिप्टी कलक्टर सुधीर कुमार को सौंपा गया . जांच का आदेश मिलते ही उन्होंने जांच शुरू कर दी . आवेदक द्वारा यह शिकायत की गयी थी कि वर्तमान डीपीएम इस पद के लिए योग्य नहीं हैं . आवेदक ने यह भी उल्लेख किया था कि जिला स्वास्थ्य समिति जहानाबाद द्वारा 11 सितंबर 2012 का जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर बहाली के लिए साक्षात्कार के लिए सूचना प्रकाशित की गयी थी . जिसमें उल्लेख किया गया था कि मैट्रिक , इंटर एवं ग्रेजुएशन में फर्स्ट क्लास अभ्यर्थियों को प्रीफरेंस दिया जायेगा . साथ ही रेग्यूलर एमबीए करने वाले अभ्यर्थी को भी प्रीफरेंस देने की बात उल्लेखित था . इस पद के लिए 74 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया तथा साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि को उपस्थित हुए . साक्षात्कार से पूर्व अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली गयी जिसमें सभी अभ्यर्थी सफल हुए . इसमें कई अभ्यर्थी रेग्यूलर एमबीए होने के साथ ही थ्रु आउट फर्स्ट क्लास भी थे . लेकिन इन अभ्यर्थियों को दरकिनार करते हुए साक्षात्कार में वर्त्तमान डीपीएम को सेलेक्टेड घोषित कर दिया गया . जबकि वर्त्तमान डीपीएम थर्ड डिविजन से मैट्रिक पास होने के साथ ही एमएस डब्ल्यू की परीक्षा पास की है .उन्होंने इंटर के बाद की सभी कोर्स दूर शिक्षा प्रणाली के तहत घर बैठे पास किया है . अब जांच के बाद ही यह खुलासा होगा कि बहाली में अनियमितता किस स्तर से बरती गयी है . इधर जांच की जिम्मेवारी मिलते ही वरीय उपसमाहर्त्ता द्वारा सीएस कार्यालय को पत्र लिखकर डीपीएम बहाली से संबंधित सभी कागजात की मांग की है .
BREAKING NEWS
डीपीएम बहाली में हुई अनियमितता की जांच शुरू
डीपीएम बहाली में हुई अनियमितता की जांच शुरू सीनियर डिप्टी कलक्टर कर रहे मामले की जांच मनोज अग्रवाल ने डीएम से की थी शिकायत थर्ड डिविजन मैट्रिक पास बना है डीपीएम जहानाबाद(नगर). स्वास्थ्य विभाग में जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद पर हुई बहाली में बरती गयी अनियमितता की जांच शुरू हो गयी है . मनोज अग्रवाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement