कॉलेज कर्मी के घर में चोरी हजारों रुपये के सामान ले भागे चोर खाली घर पाकर अपराधियों ने किया हाथ साफ नाका नंबर एक के समीप हुई घटना फोटो-08 जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर मोहल्ला निवासी किरायेदार शिववचन सिंह की घर में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. इस घटना में चोर एक रंगीन टीवी, एक रसोइ गैस सिलिंडर और कीमती कपड़े सहित हजारो रुपये के सामान ले भागे. घटना की सूचना अभी पुलिस को नहीं दी गयी है. बताया गया है कि एसएन सिन्हा कॉलेज के आदेशपाल शिववचन सिंह मदारपुर उंटा स्थित श्यामबाबू गुप्ता के मकान में बतौर किरायेदार के रूप में रहते हैं. अपनी बेटी के इलाज के लिए वे सपरिवार गया गये हुए थे. घर खाली पाकर मेन गेट और भीतर के कमरे के तीन ताले तोड़ दिए और हजारों रुपये के सामान ले भागे. एक अन्य किरायेदार संटू कुमार के घर का भी ताला तोड़ा गया लेकिन वहां से कोई सामान नहीं चुरायी गयी. चोरी की घटना जहां हुई वहां से शहर का नाका नंबर एक महज कुछ ही दूरी पर है.
BREAKING NEWS
कॉलेज कर्मी के घर में चोरी
कॉलेज कर्मी के घर में चोरी हजारों रुपये के सामान ले भागे चोर खाली घर पाकर अपराधियों ने किया हाथ साफ नाका नंबर एक के समीप हुई घटना फोटो-08 जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर मोहल्ला निवासी किरायेदार शिववचन सिंह की घर में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. इस घटना में चोर एक रंगीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement