19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एस ड्राइव में 41 लोगों की हुई गिरफ्तारी

एसपी के सख्त निर्देश का दिखने लगा असरएस ड्राइव में 41 लोगों की हुई गिरफ्तारी क्राइम मीटिंग में लापरवाही बरतने के विरुद्ध एसपी ने थानाध्यक्षों की ली थी क्लास जहानाबाद . क्राइम मीटिंग में एसपी आदित्य कुमार ने थानाध्यक्षों की ली क्लास और इसका दिखने लगा असर . विधि-व्यवस्था को सुढृढ़ बनाने , फरार अपराधियों, […]

एसपी के सख्त निर्देश का दिखने लगा असरएस ड्राइव में 41 लोगों की हुई गिरफ्तारी क्राइम मीटिंग में लापरवाही बरतने के विरुद्ध एसपी ने थानाध्यक्षों की ली थी क्लास जहानाबाद . क्राइम मीटिंग में एसपी आदित्य कुमार ने थानाध्यक्षों की ली क्लास और इसका दिखने लगा असर . विधि-व्यवस्था को सुढृढ़ बनाने , फरार अपराधियों, अभियुक्तों और वारंटियों को हर हाल में गिरफ्तार करने एवं क्राइम पर कंट्रोल रखने के लिए एसपी ने पिछले मंगलवार को संपन्न व मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाना व ओपी अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये थे. तीन दिनों के भीतर इसके सार्थक नतीजे मिले हैं. गुरुवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये एस ड्राइव में 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये लोगों में हत्याकांड और जानलेवा हमला मामले के आरोपितों के अलावा वैसे अभियुक्त हैं जिनके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट निर्गत था. गिरफ्तार लोगों में 20 को जेल भेजा गया है. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंंह के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में सात लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें प्राथमिकी अभियुक्त तीन लोगों को जेल भेजा गया है. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नसरतपुर के राजेंद्र बिंद, छकौरी बिगहा के रणवीर कुमार, बेलावीर्रा से शैलेश शर्मा और कंसारा गांव में छापेमारी कर रामप्रवेश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया . शकुराबाद थाने की पुलिस ने रतनी गांव से लालदेव यादव को गिरफ्तार किया. परसबिगहा थाना क्षेत्र के निलामपर गांव के निवासी रामछपित यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा. बताया गया है कि पकड़ा गया व्यक्ति हत्याकांड के मामले का आरोपित है. घोसी थाना क्षेत्र से तीन ,एक अनुसूचित जाति जनजाति थाना से, दो ओकरी ओपी से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. विशेष अभियान में टेहटा ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार पांच लोगों को जेल भेजा गया . भेलावर ओपी की पुलिस ने किसुनपुर गांव से जानलेवा हमला मामले के आरोपित रमन मांझी को पकड़ा. हुलासगंज थाना क्षेत्र में छह लोग पकड़े गये जिसमें सुकियावां के सिराज मांझी, महेश मांझी,श्रीकांत मांझी और पोखन मांझी को जेल भेज दिया गया. इन चारों के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत था. कडौना ओपी की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये छह लोगों में गणेशी बिगहा को रामानंद सिंह, नागेंद्र सिंह और मुसेपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह को जेल भेजा गया है. काको थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने एस ड्राइव के तहत रसलपुर से महेश चौधरी और मिथिलेश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा . पुलिस के अनुसार दोनों के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत था. इसके पूर्व भी दो दिन चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. तीन दिनों पूर्व एसपी ने क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों को ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहने की सख्त चेतावनी दी थी और साफ कहा था कि जो पुलिस अफसर लापरवाही बरतेंगे उन पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें