28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीजीएस व एनइएफटी के माध्यम से किसानों को भुगतान

आरटीजीएस व एनइएफटी के माध्यम से किसानों को भुगतान धान क्रय को लेकर पैक्स अध्यक्षों के साथ हुई बैठक फोटो -08 जहानाबाद (नगर). धान बेचने वाले किसानों को आरटीजीएस एवं एनइएफटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा . किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे हर हाल में सुनिश्चित किया […]

आरटीजीएस व एनइएफटी के माध्यम से किसानों को भुगतान धान क्रय को लेकर पैक्स अध्यक्षों के साथ हुई बैठक फोटो -08 जहानाबाद (नगर). धान बेचने वाले किसानों को आरटीजीएस एवं एनइएफटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा . किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जायेगा . उक्त बातें पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय सिंह ने बतायी . बैठक में पैक्स अध्यक्षों को धान क्रय से संबंधित बातों की जानकारी देने के साथ ही उन्हें लक्ष्य से अवगत कराया गया . इलाके में संभावित उपज तथा पूर्व के वर्ष में पैक्स के परफॉमेंस के आधार पर ही लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं . पैक्स अध्यक्ष वाट्सएप के माध्यम से प्रतिदिन धान खरीद से संबंधित रिर्पोट दें . साथ ही अधिकारियों को भी जो धान क्रय की जांच करेगें वे वाट्सएप के माध्यम से धान क्रय केंद्र की तस्वीर के साथ जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट करेगें . बैठक में बताया गया कि धान क्रय के लिए अपर समाहर्त्ता वरीय पदाधिकारी होंगे , जबकि जिला प्रबंधक नोडल पदाधिकारी होंगे . पैक्स द्वारा धान क्रय के लिए सीसी के संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि लक्ष्य के अनुसार पैक्सों का सीसी होगा . हालाकि पैक्सों के लिए आठ लाख का सीसी विभाग के वरीय पदाधिकारियों के स्तर से फिक्स किया गया है . बैठक में मीलरों का चयन तथा धान क्रय के बाद मीलरों को धान उपलब्ध कराने के संबंध में बताया गया . बैठक के बाद डीएसओ ने बताया कि अब धान क्रय की प्रक्रिया तेज होगी . बैठक में पैक्सों को बताया गया कि सीएमआर चावल के लिए प्रखंडवार एक-एक संग्रह केंद्र खोला गया है . जिला सहकारिता पदाधिकारी शंभूसेन , जिला प्रबंधक के अलावा पैक्स अध्यक्ष एवं मीलर शामिल थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें