28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण बचाने के लिए दौड़ा जहानाबाद

पर्यावरण बचाने के लिए दौड़ा जहानाबादइक्को क्लब के बच्चों ने डीएम आवास से हाटी मोड़ तक निकाली साइकिल रैली 10 किमी तक दौड़ लगा कर लोगों को जगाया विजेता प्रतिभागियों को डीएम ने साइकिल देकर किया पुरस्कृतकहा- पर्यावरण बचाने के लिए दें अपना योगदान फोटो -3से 5 जहानाबाद (नगर). पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा पर्यावरण […]

पर्यावरण बचाने के लिए दौड़ा जहानाबादइक्को क्लब के बच्चों ने डीएम आवास से हाटी मोड़ तक निकाली साइकिल रैली 10 किमी तक दौड़ लगा कर लोगों को जगाया विजेता प्रतिभागियों को डीएम ने साइकिल देकर किया पुरस्कृतकहा- पर्यावरण बचाने के लिए दें अपना योगदान फोटो -3से 5 जहानाबाद (नगर). पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा पर्यावरण बचाने को लेकर साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया. साइकिल दौड़ में जिले के सभी विद्यालयों के इक्को क्लब के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. साइकिल दौड़ समाहर्त्ता आवास से आरंभ होकर हाटी मोड़ पर समाप्त हुआ. दौड़ में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं को डीएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान करते हुए कहा कि प्लास्टिक के कैरी बैग का कम से कम उपयोग करें. साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए अपना भरपुर योगदान दें. पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय परिसर में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने आह्वान किया कि जीवन को विलुप्त होने से बचाने के लिए पर्यावरण की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि हमारा जिला काफी चुनौतिपूर्ण स्थिती में है. पर्यावरण बचाने के लिए हमें अपना भरपुर योगदान देना होगा. उन्होंने इस तरह के आयोजन प्रत्येक विद्यालय में आयोजित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कार्यक्रम जागरूकता की अच्छी पहल है. सभी बच्चे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ अवश्य लगाएं. उन्होंने साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ का आह्वान किया. मौके पर साइकिल रेस के विजेता छात्र उच्च विद्यालय, मखदुमपुर का दिलीप कुमार, लखावर का विकास कुमार एवं टेहटा का राम सुभग कुमार को डीएम ने साइकिल देकर पुरस्कृत किया. जबकि, साइकिल रेस के बालिका वर्ग में विजेता रही राज्य संपोषित बालिका विद्यालय की छात्रा अंशु कुमारी, आनंदी कुमारी एवं केंद्रीय विद्यालय की छात्रा प्रियांशु कुमारी को कप देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित प्रियंका कुमारी, काजल कुमार, अंजलि कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में रागनी कुमारी, ओमप्रकाश कुमार आदि को पुरस्कृत किया गया. मौके पर वन विभाग के पदाधिकारी के साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण वन प्रमंडल पदाधिकारी, गया द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें