28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बदली रेफरल अस्पताल की सूरत

नहीं बदली रेफरल अस्पताल की सूरत करपी (अरवल). दशक बीत गये मगर करपी में बड़े शहरों की क्या छोटे शहरों की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ब्ध नहीं है. तत्कालीन मंत्री व जहानाबाद के वर्तमान विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के प्रयास से 1992 में रेफरल अस्पताल की आधारशिला रखी गयी थी. रेफरल अस्पताल का शिलान्यास होते देख […]

नहीं बदली रेफरल अस्पताल की सूरत करपी (अरवल). दशक बीत गये मगर करपी में बड़े शहरों की क्या छोटे शहरों की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ब्ध नहीं है. तत्कालीन मंत्री व जहानाबाद के वर्तमान विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के प्रयास से 1992 में रेफरल अस्पताल की आधारशिला रखी गयी थी. रेफरल अस्पताल का शिलान्यास होते देख लोगों की खुशी आसमान पर थी. क्योंकि उस समय का वक्त उग्रवादी गतिविधियां इस क्षेत्र को अपने कब्जे में जकड़ते जा रही थी.करपी का स्वास्थ्य केंद्र तो इस कदर बीमार था कि केवल मारपीट की घटना में जख्मी लोग सिर्फ इंजुरी के मकसद से आते थे. मगर यहां की हालत कुछ और ही थी. जैसे शाम होते ही स्वास्थ्यकर्मी भी जाने से कतराते थे. शिलान्यास के कुछ ही दिनों बाद से निर्माण का काम प्रारंभ हुआ. स्वास्थ्य केंद्र का कार्यालय नवनिर्मित रेफरल अस्पताल भवन में ही संचालित होने लगा.अधूरे भवन के निर्माण को पूरा करा कर चालू कराने की मांग स्थानीय नेताओं द्वारा समय -समय पर की जाती रही. जानकारी के अनुसार इस अधूरे अस्पताल को पूरा कराने के लिए चार वर्ष पूर्व जिले में पैसे भी आये, लेकिन रेफरल अस्पताल की सूरत नहीं बदली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें