जिले में 17 विद्यालय हैं शौचालयविहीन 23 भवनहीन विद्यालयों में शौचालय की है व्यवस्था स्वच्छता मिशन के तहत 36 विद्यालयों में बना है शौचालय फोटो 1 से 6 इंट्रो: प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत सभी विद्यालयों में शौचालय निर्माण कराने की योजना थी. इसके तहत जिले के 36 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया गया. वहीं जमीन के अभाव व अन्य तकनीकि कारणों से 17 विद्यालयों में शौचालय निर्माण नहीं हो सका. वहीं इसके साफ-सफाई व मेंटेंनेंस के लिए भी राशि दिये जाने की बात बतायी जा रही है वहीं कुछ छात्र- छात्राएं साफ-सफाई की कमी की बात भी कहते हैं जहानाबाद (नगर). प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत प्रत्येक विद्यालय में शौचालय निर्माण की योजना के बावजूद जिले के 17 विद्यालय अब भी शौचालय विहीन हैं. यहां अध्ययनरत बच्चे खुले में शौच जाने को विवश हैं. ऐसे में जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने का सपना कैसे साकार होगा. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत सभी विद्यालयों में शौचालय निर्माण कराने की योजना थी. इसके तहत जिले के 36 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया गया. छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुरूप कहीं एक तो कहीं दो यूनिट शौचालय का निर्माण हुआ. इसके बावजूद जमीन के अभाव व अन्य तकनीकि कारणों से 17 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका. प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत एनटीपीसी को शौचालय निर्माण की जिम्मेवारी दी गयी थी. शुरुआत में एनटीपीसी द्वारा स्वयं ही शौचालय का निर्माण कराया गया. लेकिन निर्माण की गति संतोषजनक नहीं देख जुलाई 2015 में सर्व शिक्षा अभियान को 48 शौचालय निर्माण की राशि सौंपी गयी. अभियान द्वारा युद्ध स्तर पर शौचालय निर्माण का कार्य आरंभ कराया गया तथा शौचालय विहीन 48 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया गया. शौचालय निर्माण के लिए प्राक्कलन की राशि 91 हजार रुपया थी, जिसमें 70 हजार रुपये अग्रिम के रूप में विद्यालय को उपलब्ध कराया गया. जिस विद्यालय से शौचालय के लिए राशि की मांग की गयी उसे राशि उपलब्ध कराया गया. 23 भवनहीन विद्यालयों में है शौचालय की व्यवस्था :जिले में 23 भवनहीन विद्यालय हैं. लेकिन इन विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था है. यहां के बच्चों को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ता है. भवनहीन विद्यालय कहीं सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है तो कहीं अन्य सरकारी भवनों में इसका संचालन किया जा रहा है. इन विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था के साथ ही रखरखाव की भी व्यवस्था है. सर्व शिक्षा अभियान द्वारा शौचालयों के रख रखाव के लिए राशि दी जाती है. जिससे इसका साफ-सफाइ के साथ ही मेंटेनेंस किया जाता है. सभी विद्यालयों में है पानी की व्यवस्था :जिले में 900 विद्यालय हैं. सभी विद्यालयों में पानी की व्यवस्था है. कहीं -कहीं तो मोटर भी लगाया गया है . अन्य सभी विद्यालयों में चापाकल लगाया गया है, जिससे पानी की कमी नहीं होती है. छात्रों की अधिक संख्या वाले विद्यालयों में दो-दो चापाकल लगाये गये हैं ताकि बच्चे को परेशानी नहीं उठाना पड़े. क्या कहते हैं छात्र -छात्राएं :विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था है . छात्र -छात्राओं द्वारा इसका उपयोग भी किया जाता है . लेकिन छात्र -छात्राओं की संख्या के अनुरूप शौचालय की संख्या कम है . :आयुष राज शौचालय की व्यवस्था है लेकिन साफ सफाई का घोर अभाव है . शौचालय गंदा रहने के कारण कई बार इसका उपयोग करने की हिम्मत नहीं होती है . : अंशिका कुमारी शौचालय काफी गंदा रहता है जिससे इसमें जाना संभव नही हो पाता है . शौचालय से निकलने वाली बदबू क्लास रूम तक पहुंचता है . :प्रियंका कुमारी पर्याप्त संख्या में शौचालय उपलब्ध नहीं रहने के कारण कई बार परेशानी होती है . हालांकि शौचालय की स्थिती ठीक -ठाक है इसका उपयोग भी होता है . :अनिल कुमार क्या कहते हैं पदाधिकारी :जिले के सभी विद्यालयों में छात्र -छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था है . शौचालय के रखरखाव के लिए विद्यालय को राशि भी दी जाती है . जिन विद्यालयों में अबतक शौचालय नहीं बन पाया है वहां शीघ्र ही इसका निर्माण कराया जायेगा – रणविजय कुमार सिंह , डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान
BREAKING NEWS
जिले में 17 वद्यिालय हैं शौचालयविहीन
जिले में 17 विद्यालय हैं शौचालयविहीन 23 भवनहीन विद्यालयों में शौचालय की है व्यवस्था स्वच्छता मिशन के तहत 36 विद्यालयों में बना है शौचालय फोटो 1 से 6 इंट्रो: प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत सभी विद्यालयों में शौचालय निर्माण कराने की योजना थी. इसके तहत जिले के 36 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement