मखदुमपुर : शिक्षा के बिना राष्ट्र निर्माण की कल्पना नही की जा सकती. शिक्षा विकास की पूंजी है. इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने पर विशेष ध्यान दें. उपरोक्त बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डाॅ अरुण कुमार ने लड़रूआ स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के नव निर्मित भवन के उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि अधूरी शिक्षा से कुछ नहीं होता.
जब तक सभी लोग पूर्ण शिक्षा ग्रहण नहीं कर लेते ,तब तक मजबूत राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती है. शिक्षा के बिना सब कुछ सूना है. जहां लोग शिक्षित हैं वहां विकास हो रहा है. उन्होंने डाॅ भीम राव आंबेडकर के विचारों को प्रांसगिक बताते हुए कहा कि डाॅ भीम राव आंबेडकर ने जिस विषम परिस्थिति में शिक्षा ग्रहण की तथा बाद में संविधान के निर्माता बन कर सभी के लिए प्ररेणाश्रोत बने ,उनके आर्दशों एवं सिद्धांतों से लोगों को सीख लेने की आवश्यकता है.
इससे पहले क्षेत्र पाली के स्वामी पुरुषोतम जी महाराज द्वारा पूजा एवं ज्ञान यज्ञ कर नये भवन में विद्यालय को शिफ्ट किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों एवंअतिथियों का मनमोह लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मिथिलेश्वर शर्मा ने की, जबकि कार्यक्रम को विद्यालय के निर्देशक नागेंद्र शर्मा, प्राचार्य अजयकांत त्रिपाठी , प्रवीण कुमार ,रणधीर कुमार, पिक्कु समेत कई लोगों ने संबोधित किया.