जहानाबाद : वर्षों से कानूनी पेच में उलझे लोगों के लिए राहत की खबर है. आगामी 12 दिसंबर को जहानाबाद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि इसके सफल आयोजन के लिए कई स्तर पर तैयारियां चल रही हैं.
मुकदमे का दंश झेल रहे लोगों के लिए लोक अदालत एक उपयोगी मंच है, जहां चले आ रहे वाद-विवाद का निबटारा दोनों पक्ष के बीच सुलह करा कर किया जायेगा. लोक अदालत में खासकर बिजली विभाग, परिवहन विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड, बीमा कंपनी, माप-तौल, भूमि विवाद, मोटरयान निरीक्षण एवं बैंक से जुड़े ज्यादातर मामले का निबटारा संभव हो पाता है क्योंकि दोनों पक्ष की बातें सुनने के बाद अदालत बीच का रास्ता निकाल आसानी से सुलह-समझौता करा देती है.
अच्छी बात यह है कि यह समझौता नि:शुल्क होता है. इसमें किसी तरह का कोई खर्च नहीं होता. इसमें दोनों पक्ष की जीत होती है. बैठक में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव हरि प्रसाद भी मौजूद थे. इन्होंने भी आयोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की.