जहानाबाद (सदर) : दिल्ली में आयोजित होनेवाली रैली को लेकर बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में जीप प्रचार व नुक्कड़ सभाएं कीं, जिसका नेतृत्व यूनियन के सचिव शिवशंकर प्रसाद ने किया.
अपने संबोधन में जिला सचिव ने कहा कि निर्माण मजदूरों की कल्याण कोष राशि की लूट खाने की साजिश के खिलाफ समान राष्ट्रीय नियमावली एवं मजदूरों के हित लाभों में वृद्धि के लिए जंतर-मंतर पर 27 नवंबर को ऑल इंडिया कंसट्रक्शन वर्क्स फेडरेशन के आह्वान पर धरना दिया जायेगा़
उन्होंने कहा कि निर्माण मजदूरों की निबंधन प्रक्रिया सरल बनाने और बेहतर समाजिक सुरक्षा लाभों के लिए लगातार मांग कर रहे हैं. इन मांगों की अनसुनी कर सरकार निबंधन प्रक्रिया को और अधिक जटिल बना रही है. नुक्कड़ सभा को इंद्रेश पासवान, संजय पांडेय समेत अन्य ने संबोधित किया.