27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसूचित जाति पर बढ़ा अत्याचार: मांझी

जहानाबाद(नगर) : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मखदुमपुर में अनुसूचित जाति पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है. चुनाव के बाद से कई घटनाएं घटी है जिसमें अनुसूचित जाति के लड़कियों को शिकार बनाया गया है. लेकिन पुलिस इन मामलों में सक्रिय नहीं है. कुछ मामले में तो एससी /एसटी एक्ट भी नहीं […]

जहानाबाद(नगर) : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मखदुमपुर में अनुसूचित जाति पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है. चुनाव के बाद से कई घटनाएं घटी है जिसमें अनुसूचित जाति के लड़कियों को शिकार बनाया गया है. लेकिन पुलिस इन मामलों में सक्रिय नहीं है. कुछ मामले में तो एससी /एसटी एक्ट भी नहीं लगाया गया है.

पुलिस इन मामले में त्वरित कार्रवाई करे तथा दोषियों पर चार्जशीट दाखिल करे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो माहौल बिगड़ने लगेगा. मखदुमपुर प्रखंड के खसखोरी गांव का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि खसखोरी, लोदीपुर, छकौली बिगहा आदि स्थानों पर अनुसूचित जाति के युवतियों को शिकार बनाया गया है.

इन गांवों में तनाव व्याप्त है. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे लापरवाह पदाधिकारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए तथा पीडि़त परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. श्री मांझी ने खसखोरी में पुलिस बल की तैनाती की मांग करते हुए कहा कि इस गांव के लोग भयाक्रांत हैं.

यहां तनाव व्याप्त है. चुनाव में मिली हार के संबंध में उन्होंने कहा कि आरक्षण का मामला चुनाव में हार का कारण बना. श्री मांझी ने आरक्षण की समीक्षा किये जाने की बात कहते हुए कहा कि हम जनता को आरक्षण के संबंध में समझाने में असफल रहे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आमंत्रण मिला है. इस मौके पर हम नेता प्रो. बिरेंद्र सिंह, अश्विनी कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें