23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठी मइया होईं न सहाय …

जहानाबाद (नगर) : लोक आस्था के महापर्व छठपूजा के दूसरे दिन छठ व्रतियों द्वारा खरना किया गया. छठव्रती मंगलवार को भगवान सूर्य को सायंकालीन अर्घ देंगे. लोकआस्था के चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने दिन भर निर्जला उपवास रख शाम के समय सूर्य अस्त होने से पूर्व मिट्टी के चुल्हे पर चावल […]

जहानाबाद (नगर) : लोक आस्था के महापर्व छठपूजा के दूसरे दिन छठ व्रतियों द्वारा खरना किया गया. छठव्रती मंगलवार को भगवान सूर्य को सायंकालीन अर्घ देंगे. लोकआस्था के चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने दिन भर निर्जला उपवास रख शाम के समय सूर्य अस्त होने से पूर्व मिट्टी के चुल्हे पर चावल व गुड़ का खीर पकाकर सूर्य नारायण को भोग लगाया.

भोग लगाने के लिए प्रसाद निर्माण से पुर्व छठ व्रतियों द्वारा नदियों एवं सरोवरों में स्नान के बाद प्रसाद बनाने के लिए नदियों का जल ले गये. घर पर मिट्टी के चुल्हे पर आम की लकड़ी के जलावन से प्रसाद तैयार किया गया. छठ व्रतियों ने भगवान सुर्य को भोग लगा कर खरना किया . इसके बाद प्रसाद खिलाने का दौर शुरू हो गया .

खरना के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास पर शुरू हो गया . मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा . जबकि बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही इस महापर्व का समापन होगा .

भगवान सूर्य को अर्घ देने के लिए छठ व्रतियों द्वारा सोमवार की रात तथा मंगलवार की सुबह से ही प्रसाद बनाया जायेगा . छठ व्रती अर्घ अर्पित करने के लिए ठेकुआ का प्रसाद बनाएंगे. जिले के कई छठ घाटोें पर आज से छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ने लगी है . छठव्रती सरोवरों व नदियों में स्नान कर छठ घाट पर ही खरना के लिए प्रसाद बनाया तथा भगवान सूर्य को भोग लगा कर प्रसाद ग्रहण किया . इधर छठ घाटों तथा घर -घर में छठी मईया के गीत गूंजने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.

फलों की खरीदारी को उमड़ी भीड़ : छठ पूजा को लेकर फलों की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी . जिले के सभी छोटे-बड़े हाट-बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ फलों की खरीदारी के लिए लगी रही. राजाबाजार बाजार समिति प्रागंण में फलों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ रही . अहले सुबह से ही श्रद्धालु बाजार समिति प्रागंण पहुंच फलों की खरीदारी में जूट गये थे.
बाजार समिति में केले का घौद तथा सेव की पेटी खरीदने के लिए श्रद्धालुओं के बीच होड़ मची थी . बाजार समिति पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का पहला लक्ष्य केले का घौद खरीदना था . अहले सुबह जो घौद 250 रुपए से 300 रुपये तक बिक रहे थे, वही घौद दिन चढ़ने के साथ ही 500 रुपये तक बिकने लगे . हालांकि महंगाई पर आस्था भारी पड़ता दिखा तथा श्रद्धालुओं ने जमकर फलों की खरीदारी की .
बाजार समिति प्रागंण में यूं तो सभी फलों की कई दुकानें सजी थीं लेकिन केले की गद्दी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही . जिला मुख्यालय के अरवल मोड़ स्टेशन , उंटा मोड़ , मलहचक मोड़, सब्जी मंडी , अंबेदकर चौक , बतीस भवरीया आदि स्थानों पर फलों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. छठ पर्व को देखते हुए इन स्थानों पर फलों की दर्जनों दुकानें सजी थी . छठ पर्व को लेकर फलों की कीमतों ने अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक उछाल था .
भगवान भास्कर की प्रतिमा को दिया अंतिम रूप : छठ महापर्व के मौके पर भगवान भास्कर की प्रतिमा की स्थापना जिले में कई स्थानों पर की जाती है. प्रतिमा स्थापना के लिए पूजा समिति के लोग जिला मुख्यालय स्थित मलहचक मोड़ से प्रतिमा को पूजा पंडालों तक ले जाते हैं. छठ पूजा को देखते हुए मूर्तिकार दिन-रात मेहनत कर प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जूटे हैं.
मंगलवार को पूजा समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिमा स्थापना के लिए पूजा पंडालों में ले जाया जायेगा. इसे देखते हुए सोमवार को दिन रात एक कर प्रतिमा को अंतिम रूप दिया गया. जिले में लोक आस्था के महापर्व के मौके पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. ग्रामीण इलाके में भी भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जाता है. छठ पूजा जिले के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है.
18 को जागरण कार्यक्रम : रतनी. बदलईया नदी घाट, उचटा ठाकुरबाड़ी घाट, गुलाबगंज घाट, बैजनाथगंज गांव स्थित घाट और भी कई घाटों की सफाई में स्थानीय लोग जुटे हैं. छठ घाटों पर जहां भी पानी की कमी रही वहां मोटर चला कर पानी की व्यवस्था की जा रही है. बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ ज्ञानानंद, थानाध्यक्ष सुमेश्वर लकड़ा, रितुराज ने घाटों का निरीक्षण किया.
छठ घाट पर किसी भी तरह की अनहोनी की घटना से बचाव के लिए लाइफ जैकेट की व्यवस्था भी की गयी है. वहीं शकुराबाद के रघुनाथगंज गांव स्थित छठ घाट के समीप 18 तारीख को जागरण का आयोजन ग्रामीणों द्वारा कराया जा रहा है. इसके लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह है. ग्रामीण अनुज कुमार, दीपू कुमार, विक्रांत कुमार, मंटू कुमार सहित अन्य ने बताया कि पहली बार ग्रामीणों के सहयोग से इस गांव में छठ घाट का निर्माण कराया गया है. इसको लेकर भव्य देवी जागरण का आयोजन भी कराया जा रहा है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें