अरवल : विधायक रविंद्र सिंह ने कलेर प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न छठ घाटों के साथ -साथ मधूश्रवां मेला घाट का भी निरीक्षण किया.मधुश्रवां पोखर में गंदगी को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कलेर को पोखर की सफाई करवाने का निर्देश दिया. वहीं मेला घाट में आने वाले संकीर्ण पुलिया के पास और चौड़ा […]
अरवल : विधायक रविंद्र सिंह ने कलेर प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न छठ घाटों के साथ -साथ मधूश्रवां मेला घाट का भी निरीक्षण किया.मधुश्रवां पोखर में गंदगी को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कलेर को पोखर की सफाई करवाने का निर्देश दिया.
वहीं मेला घाट में आने वाले संकीर्ण पुलिया के पास और चौड़ा रास्ता व्यवस्थित करने के लिए बैदराबाद में तैनात कनीय अभियंता सतनारायण प्रसाद को रास्ते का चौड़ीकरण का काम युद्ध स्तर पर चलाने को कहा. इन्होंने आम लोगों से अफवाह से बचने व शांति पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. इस दौरान अगानूर, बेलसार, बलिदास, बेलखरा इटवां के अलावा अन्य छठ पूजा घाटों का दौरा किया. इस अवसर पर ए के प्रभाकर, उमेश कुमार, आनंद सिन्हा, रामेश्वर चौधरी, अर्जुन सिंंह यादव के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
भगवान भास्कर की प्रतिमा के साथ पूजा पंडाल तैयार : वंशी. कोचहसा ग्राम स्थित हनुमान मंदिर के समीप भगवान भास्कर की प्रतिमा के साथ पूजा-पंडाल बन कर तैयार है. पूजा कमेटी के सचिव विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा की जायेगी. इसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी है.
वहीं, पूजा के अवसर पर घाटों की साफ -सफाई के साथ करपी इमामगंज मुख्य पथ को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. वहीं भुआपुर ग्राम स्थित पोखरा में छठ पूजा के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से डीजल पंप से पानी का भंडारण किया जा रहा है.वहीं पोखर को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है .