जहानाबाद(नगर) : महापर्व के मौके पर वाहनों के भारी दबाव के कारण शहर में दिनभर जाम लगता रहा. जाम के कारण लोग काफी परेशान रहे. छठ पूजा की खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ी भारी भीड़ के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती रही. जाम के कारण छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को भी खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ा. विशेष कर राजाबाजार रेलवे पुल के दोनो तरफ दिन भर रुक -रुक कर जाम लगता रहा.
छठ पुजा को देखते हुए जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में लोग अपनी वाहनों से फलों की खरीदारी के लिए बाजार समिति प्रांगण पहुंचे थे. वहीं जो लोग वाहन से नहीं आये थे. वे भी फलों को ले जाने के लिए रिक्शा, टेंपो व ठेले का सहारा ले रहे थे. वाहनों की भारी संख्या के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती रही. कई बार तो रेलवे पुल में लगा जाम घंटों लोगों को परेशान करता रहा. राजाबाजार रेलवे पुल तो यूं ही प्रतिदिन जाम का गवाह बनता है
लेकिन सोमवार को वाहनों की भारी संख्या के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती रही. जिला प्रशासन द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तैनात किये गये ट्रैफिक के जवान मुकदर्शक बने जाम को देखते रहे. जाम में फंसे वाहन चालकों को लाख समझाने-बुझाने के बाद भी हर कोई आगे निकलने की होड़ में लगा था.
इधर बाजारों में भी छठ पूजा की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती रही. बाजार में काफी संख्या में दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चालकों द्वारा अपनी गाड़ी ले जाने के कारण जाम की समस्या गंभीर बनी रही. वहीं जाम से और लोगों के साथ ही श्रद्धालु व छठव्रती भी परेशान रहे.