जहाग्नाबाद : शहर के राजाबाजार इलाके के लोग प्रतिदिन घुटन के साथ जीवन बीता रहे हैं. जलजमाव तथा सड़क जाम की समस्या से उन्हें हर दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है. शहर में सिवरेज व ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त रहने से नालियाें से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. साथ ही नालियां भी जहां-तहां […]
जहाग्नाबाद : शहर के राजाबाजार इलाके के लोग प्रतिदिन घुटन के साथ जीवन बीता रहे हैं. जलजमाव तथा सड़क जाम की समस्या से उन्हें हर दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है.
शहर में सिवरेज व ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त रहने से नालियाें से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. साथ ही नालियां भी जहां-तहां बंद पड़ी हैं. नतीजा ओवरफ्लो कर सड़क पर ही नालियों का गंदा पानी बह रहा है.
इससे राजाबाजार इलाके के सभी संपर्क पथों पर घुटने भर पानी जमा है. इतना ही नहीं रेलवे पुल जाम होते ही वे शहर से कट जाते हैं. शहर के राजाबाजार इलाके में लोगों को लगे जाम से निकलने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. इसके लिए उन्हें जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रेक को पार कर बाजार आना-जाना पड़ता है.
जलजमाव की समस्या है गंभीर : राजाबाजार इलाके में जलजमाव की समस्या काफी गंभीर है. एनएच 110 के अलावा अन्य मुख्य पथों पर भी जलजमाव है. इसी से प्रतिदिन मुहल्ले के लोगों को गुजरना पड़ता है. एनएच 110 पर मुरलीधर इंटर विद्यालय के समीप हनुमान मंदिर के सामने तथा मॉडर्न पब्लिक स्कूल के समीप जलजमाव से परेशानी काफी बढ़ गयी है.
सड़क पर जमा गंदा पानी से होकर गुजरना लोगों की मजबूरी बनी हुई है. वहीं, गंदे पानी के छीटों से कई यात्री अपने कपड़े गंदे करने को मजबूर हैं. जलजमाव के कारण सबसे अधिक परेशानी पैदल यात्रियों एवं महिलाओं को उठानी पड़ रही है.
शहर से कट जाते हैं राजाबाजार के लोग : राजाबाजार रेलवे अंडरपास में जाम लगते ही राजाबाजार के लोग शहर के अन्य हिस्सों से कट जाते हैं. उन्हें बाजार आने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. इसके लिए उन्हें अपनी जान-जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार करते हैं. राजाबाजार रेलवे अंडरपास की चौड़ाई तथा ऊंचाई कम रहने के कारण बड़ी गाड़ियों को गुजरने में काफी परेशानी होती है. ओवरलोडेड वाहनों को अंडरपास से गुजरने पर प्रतिबंध भी लगाया गया. बावजूद अक्सर बड़ी गाड़ियां यहां से गुजरने का प्रयास करती है, जिससे जाम लग जाता है.
नप द्वारा सड़कों की साफ-सफाई करायी जा रही है. जलजमाव की समस्या का निराकरण तभी संभव है, जब सड़क के दोनों तरफ नाला का निर्माण कराया जायेगा.देवकांत कुमार, वार्ड पार्षद