जहानाबाद (नगर) : दीपों का त्योहार खत्म होते ही लोक आस्था के महापर्व की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. घर-घर में छठपूजा की तैयारी में श्रद्धालु जुट गये हैं. छठपूजा को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा गेहूं की व्यवस्था किये जाने के साथ ही खरीदारी शुरू हो गयी है. जिन घरों में छठपूजा होनी है उन घरों में आज से ही शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाने लगा है.
इधर, जिला प्रशासन भी छठ पर्व को लेकर तैयारियों में जुट गया है. दीपावली की पूर्व संध्या पर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा छठ घाटों की निरीक्षण तथा साफ-सफाई का निर्देश दिये जाने का असर दिखने लगा है. नगर पर्षद के सफाईकर्मी सुबह से ही छठ घाटों की साफ-सफाई में लगे दिखे. छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगायी गयी है.
साथ ही कोई भी व्यक्ति घाट पर पटाखा नहीं छोड़ेगा, घाटों पर पटाखा छोड़ने पर पाबंदी लगायी गयी है. जिले के ग्रामीण इलाके में भी छठपूजा की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. काको प्रखंड के दक्षिणी स्थित सूर्य मंदिर घाट का निर्माण कराया जा रहा है, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए जुटते हैं. छठ पर्व को देखते हुए सुप-दउरा का निर्माण भी शुरू हो गया है.