चाकू का भय दिखा महिला को बनाया बंधक घर में घुस कर नकद समेत हजारों की संपत्ति की लूट
घोसी : भारथू गांव निवासी अजीत कुमार के घर में घुस कर अपराधियों ने 10 हजार नकद, आभूषण और अनाज सहित हजारों रुपए की संपत्ति लूट ली. घटना सोमवार की रात में हुई. घर में महिला और बच्चे थे जिन्हें चाकू का भय दिखा कर अपराधियों ने बंधक बनाया और संपति लूट कर भाग निकले .
बताया गया है कि अजीत कुमार बाहर में नौकरी करते हैं और वे फिलहाल घर में नहीं थे. उनकी पत्नी और बच्चे घर में थे. रात में आधा दर्जन अपराधी दीवार फांदकर घर में घुस आए और चाकू का भय दिखा कर महिला और बच्चों को कब्जे में कर लिया. कर्ज चुकाने के लिए रखे 10 हजार रुपए , सोने के जेवर ,कपड़े और अनाज लूट कर अपराधी ले भागे.
सभी लूटेरे अपने चेहरे कपड़ा से ढ़ंक रखा था. लूटपाट की घटना को अंंजाम देने के बाद अपराधी महिला और बच्चों को हल्ला नहीं करने की धमकी दी और मेन गेट से निकल भागे.