धनतेरस पर बाजारों में हुई धन की बारिशदेर रात तक होती रही खरीदारीफोटो- 7 से 11 जहानाबाद(नगर): धनतेरस पर बाजारों में हुई धन की बारिश. देर रात तक बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिली. खरीदार जमकर खरीदारी करते रहे. धनतेरस भगवान धन्वंतरि के जन्म दिन के मौके पर मनाया जाता है. इस दिन कोई वस्तु विशेष कर बरतन या धातु यानि सोना-चांदी की खरीदारी शुभ माना जाता है. वहीं दरिद्रता को भगाने के लिए झाड़ू खरीदने की भी परंपरा है. धनतेरस के दिन सुबह में दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने दुकानों को सजाने में व्यस्त दिखे. लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही ग्राहकों की भीड़ बाजारों में बढ़ने लगी. दोपहर तक भीड़-सामान्य ही रही लेकिन दोपहर बाद बाजारों में जैसे खरीदारों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. खासकर ज्वेलर्स, बरतन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर खरीदारों की लंबी कतार लगी रही. धनतेरस को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में ग्राहक बाजार पहुंचे तथा अपने पसंद की वस्तुओं की खरीदारी की. महिलाओं की पहली पसंद आभूषण खरीदना था. शहर की सभी आभूषण दुकानदारों के यहां महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी. ग्राहकों की मांग को देखते हुए आभूषण दुकानदारों द्वारा ब्रांडेड कंपनियों के हॉलमार्क लगे आभूषण उपलब्ध कराये जा रहे थे. ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार आभूषण खरीदने में व्यस्त दिखे . वहीं बरतन दुकानों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गयी. कोई पितल ,कांसे की बरतन खरीद रहा था तो कोई स्टील का बरतन खरीद रहा था. वहीं इलेक्ट्रानिक्स दुकानों में टीवी, फ्रिज, मोबाइल, कैमरा, डीवीडी, वॉशिंग मशीन आदि की भी जम कर खरीदारी हुई. यहां ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों द्वारा तरह-तरह के स्कीम भी दिये जा रहे थे. स्क्रैच कार्ड के साथ ही ग्राहकों को गिफ्ट भी दुकानदार दे रहे थे. इन सब के बीच एक बात समान था सभी लोग झाड़ू की खरीदारी अवश्य कर रहे थे. दो पहिया वाहन का भी जमकर खरीदारी हुई. दोपहर बाद बाजार जाना हुआ मुश्किल:दोपहर होते ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ इस कदर बढ़ गयी कि बाजार जाना भी मुश्किल हो गया. जो लोग पहले से बाजार गये हुए थे उन्हें बाजार से निकलना भी परेशानी का सबब बन गया. खासकर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लेकर जो लोग बाजार गये थे उन्हें बाजार से बाहर निकलने में घंटों मशक्त करनी पड़ी. दोपहर होते ही अस्पताल मोड़, शिवाजी पथ, मलहचक मोड़ आदि रास्तों से बाजार में प्रवेश करना मुश्किल हो गया. खुब बिके विक्टोरिया के सिक्के :धनतेरस के मौके पर विक्टोरिया के सिक्कों की जम कर बिक्री हुई. बाजार में 850 से 1200 रुपये तक चांदी के सिक्के बिके. हालांकि विक्टोरिया की डिमांड को देखते हुए बाजारों में नकली विक्टोरिया के सिक्के भी खुब बिके. धनतेरस पर चांदी का सिक्का खरीदने की परंपरा को देखते हुए लोगों ने जम कर सिक्के खरीदे. इनकी भी हुई जम कर खरीदारीलक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, सोने-चांदी के आभूषणरत्न एवं जेवरात पितल व कांसे के बरतनझाड़ू
BREAKING NEWS
धनतेरस पर बाजारों में हुई धन की बारिश
धनतेरस पर बाजारों में हुई धन की बारिशदेर रात तक होती रही खरीदारीफोटो- 7 से 11 जहानाबाद(नगर): धनतेरस पर बाजारों में हुई धन की बारिश. देर रात तक बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिली. खरीदार जमकर खरीदारी करते रहे. धनतेरस भगवान धन्वंतरि के जन्म दिन के मौके पर मनाया जाता है. इस दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement