नहीं शुरू हुई छठ घाटों की सफाई छठ घाटों पर लगी है गंदगी का अंबार गंदगी के बीच छठव्रती भगवान भास्कर को अर्पित करेंगे अर्घ फोटो -02,03 इंट्रो: लोक आस्था का महापर्व छठपूजा को लेकर घाटों की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. कई घाटों पर तो विजयदशमी पर प्रतिमाओं के किये गये विसर्जन के अवशेष भी यत्र-तत्र बिखरे पड़े हैं . जिला मुख्यालय के संगम घाट ,सोईया घाट ,दक्षिणी घाट ,काको पनहास सहित अन्य कई स्थानों पर छठ पर्व के अवसर पर अर्घ देने के लिए छठव्रती आते हैं . सफाई के अभाव में छठव्रतियों सहित अन्य श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में छठघाटों की साफ-सफाई को लेकर प्रशासन कब जागरूक होता है,यह महत्वपूर्ण सवाल है.जहानाबाद(नगर). लोक आस्था का महापर्व छठपूजा में अब चंद ही दिन शेष हैं . लेकिन जिले के छठ घाटों की साफ-सफाई अब तक शुरू नहीं हुई है . छठघाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में छठव्रती भगवान भास्कर को कैसे अर्घ अर्पित करेगें यह महत्वपूर्ण सवाल है . जिला मुख्यालय के संगम घाट ,सोईया घाट ,दक्षिणी घाट ,काको पनहास सहित अन्य कई स्थानों पर छठ पर्व के अवसर पर अर्घ देने के लिए छठव्रतियों की भारी भीड़ उमड़ती है . यहां जिले के श्रद्धालुओं के साथ ही अन्य जिलों से भी श्रद्धालु आकर भगवान भास्कर को अर्घ देते हैं . ऐसे में जिले के इन घाटों की साफ-सफाई की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की बनती है,लेकिन अब तक इन घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू नहीं हुआ है . इन घाटों पर चारों तरफ गंदगी पसरी है ,जिससे निकलने वाली दुर्गंध लोगों को परेशान कर रखा है . गंदगी के साथ ही घाटों पर पशुओं का भी बसेरा बना हुआ है . ऐसे में पवित्रता के इस महापर्व में श्रद्धालु कैसे अपना अर्घअर्पित कर पायेगें . संगम घाट : जिला मुख्यालय के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला स्थित दरधा-यमुना के संगम तट पर छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है . यहां जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के ग्रामीण इलाके से भी श्रद्धालु आकर छठ पर्व मनाते हैं. कई श्रद्धालु तो नहाय-खाय से ही अपना डेरा संगम तट पर ही डाल देते हैं . ऐसे में इस महत्वपूर्ण स्थान की बेहतर ढंग से साफ-सफाई की आवश्यकता है . लेकिन अब तक सफाई का काम शुरू नहीं हुआ है . चारो ओर गंदगी का साम्राज्य कायम है वहीं विजयादशमी के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किये जाने से बचे अवशेष भी चारों तरफ बिखरे पड़े हैं . सोइया घाट : संगम घाट के बाद सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ यहां छठ पर्व के मौके पर लगता है . यहां सालों भर सोई से पानी निकलता रहता है . जो एकत्र होकर तलाब का रूप धारण कर लेता है . यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लोकआस्था के महापर्व पर लगती है लेकिन इस घाट पर भी साफ-सफाई का घोर अभाव है . चारों तरफ गंदगी फैली है . वहीं घाट का हाल भी बेहाल है . घाट की मरम्मती तथा साफ -सफाई कराये बिना यहां छठ पर्व होना संभव नहीं दिखता है . दक्षिणी घाट : शहरी क्षेत्र के घाटों कीअपेक्षा दक्षिणी स्थित सूर्य मंदिर के समीप बना घाट साफ -सुथरा है . यहां ग्रामीण युवकों तथा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई में अपनी दिलचस्पी दिखायी जा रही है . श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यहां नये घाट का निर्माण भी कराया जा रहा है . जिसके कारण अन्य स्थानों की अपेक्षा यहां की स्थिती थोड़ी बेहतर है .
नहीं शुरू हुई छठ घाटों की सफाई
नहीं शुरू हुई छठ घाटों की सफाई छठ घाटों पर लगी है गंदगी का अंबार गंदगी के बीच छठव्रती भगवान भास्कर को अर्पित करेंगे अर्घ फोटो -02,03 इंट्रो: लोक आस्था का महापर्व छठपूजा को लेकर घाटों की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. कई घाटों पर तो विजयदशमी पर प्रतिमाओं के किये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement