घोसी (जहानाबाद) : घोसी के एक क्लिनिक में इलाज कराने आयी महिला की मौत के बाद जम कर हंगामा हुआ. मृतका के परिजनों ने झोला छाप डॉक्टर की गिरफ्तारी तथा उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए जहानाबाद-घोसी पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण पांच घंटे यातायात बाधित रहा.
जानकारी के अनुसार, काको प्रखंड क्षेत्र के धरहरा निवासी विकास यादव की पत्नी सोनी देवी (28 वर्ष) पेट दर्द की शिकायत होने पर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी इलाज कराने आयी थी. पीएचसी में इलाज के क्रम में ही वह दलालों के चक्कर में पड़कर एक क्लिनिक में पहुंच गयी. डाॅक्टर ने उसे यूटरस का ऑपरेशन कराने की सलाह दी. बुधवार को मरीज को क्लिनिक में एडमिट कराया गया, लेकिन ऑपरेशन के एक घंटे के बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और मौत हो गयी.