छह माह से शक्षिकों को नहीं मिला वेतन
जहानाबाद (नगर) :जिले में विगत छह माह से नियोजित शक्षिकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है . वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शक्षिकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है . शक्षिकों की परेशानी को देखते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शक्षिक संघ ने जिले के नियोजित शक्षिकों का बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की है .
इसके लिए जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर गुहार लगायी है कि जिले के नियोजित शक्षिकों का वेतन भुगतान छह माह से लंबित है . अब दीपावली एवं छठ पर्व भी नजदीक आ गया है लेकिन वेतन भुगतान की संभावना नहीं दिख रही है . पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि नियोजित शक्षिकों का आंवटन के साथ ही दीपावली में भुगतान के स्पष्ट आदेश सरकार द्वारा दिये गये हैं .