पेज दो लीड चालकों का फूटा गुस्सा,सड़क जामआक्रोश. एक बैंकर ने भाड़े के विवाद में की थी टेंपोचालक की पिटाईएनएच 83 पर घंटे भर तक यातायाता बाधित, दोनों तरफ लगी रही वाहनों की लंबी कतारेंसाथी की पिटाई से भड़के टेंपोचालकों ने की आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांगएसडीओ की पहल पर हटा जाम, जाम में देर तक फंसे रहे जिला पदाधिकारीफोटो 1 इंट्रो : साथी की पिटाई से भड़के टेंपोचालकों ने सोमवार को गया-पटना मुख्य मार्ग एन एच 83 को जाम कर दिया. इससे घंटे भर तक यातायाता बाधित हो गयी. चालकों का आक्रोश तब भड़का, जब एक बैंकर ने भाड़े के विवाद में एक टेंपोचालक की बुरी तरह पिटाई कर दी. महज तीन रुपये को लेकर कहासुनी और बाद में झगड़े ने इस मार्ग से आवाजाही करने वाले सैकड़ों लोगों को बेबस कर दिया. जाम में डीएम भी देर तक फंसे रहे. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. आखिरकार एसडीओ के समझाने-बुझाने पर टेंपोचालकों ने जाम हटाया. वे आरोपित बैंककर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे. जहानाबाद (नगर). महज तीन रुपये के भाड़ा विवाद में एक बैंककर्मी द्वारा एक टेंपोचालक की जमकर पिटाई कर दी गयी. इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. साथी की पिटाई से आक्रोशित चालकों ने पिटाई करने वाले बैंकर पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर पटना-गया मुख्य मार्ग को पंजाब नेशनल बैक के समीप घंटे भर तक जाम कर दिया. जाम में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह भी देर तक फंसे रहे. अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार की पहल पर जाम हटा, जिसके बाद यातायात सामान्य गया. कैसे हुआ विवाद : बताया गया कि चालक औरंगाबाद जिले का रहने वाला झूलन उर्फ मनीष कुमार टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. सोमवार को वह अपने टेंपो(बीआर 25 सी 6629) से यात्रियों को लेकर स्टेशन से राजाबाजार आ रहा था. इस क्रम में पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मी पेट्रोल पंप के निकट अपने ब्रांच में जाने के लिए भी सवार हुआ. चालक ने बताया कि वह राजा बाजार तक का किराया छह रुपये की मांग कर रहा था, जबकि बैंकर सिर्फ तीन रुपये देने पर अड़ा था. कहासुनी के बाद बैंककर्मी ने अन्य तीन लोगों की मदद से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. बेहोश चालक को बाद में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. सूचना मिलते ही आक्रोशित हुए टेंपोचालक : साथी की पिटाई की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में टेंपोचालक मौके पर पहुंच गये. वे प्रशासन और बैंक प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए बीच सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. गुस्साए चालकों ने यहां बैंक के सामने ही पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच टेंपोचालकों से घटना की जानकारी ली और यातायात बहाल करने का आह्वान किया. बाद में अनुमंंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने चालकों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. जाम में देर तक फंसे रहे डीएम : पंजाब नेशनल बैंक के समीप एन एच 83 पर जाम के क्रम में पटना-गया मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह भी देर तक फंसे रहे. टेंपोचालक की पिटाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोशितों ने कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. डीएम के साथ रहे जिला गोपनीय पदाधिकारी अमित कुमार ने चालकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वे यातायात बहाली को तैयार नहीं हुए. आखिरकार डीएम की गाड़ी वापस लौट गयी, बाद में वे वैकल्पिक मार्ग से कार्यालय पहुंचे. शाखा प्रबंधक ने पल्ला झाड़ा : बैंककर्मी पर मारपीट करने के मामले में पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. उनका कहना है कि ब्रांच में काम करनेवाले किसी बैंकर ने टेंपोचालक की पिटाई से इंकार किया है. पीड़ित चालक जिस कर्मी का नाम बता रहा है, बैंक में ऐसा कोई स्टाफ नहीं है.
BREAKING NEWS
पेज दो लीड चालकों का फूटा गुस्सा,सड़क जाम
पेज दो लीड चालकों का फूटा गुस्सा,सड़क जामआक्रोश. एक बैंकर ने भाड़े के विवाद में की थी टेंपोचालक की पिटाईएनएच 83 पर घंटे भर तक यातायाता बाधित, दोनों तरफ लगी रही वाहनों की लंबी कतारेंसाथी की पिटाई से भड़के टेंपोचालकों ने की आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांगएसडीओ की पहल पर हटा जाम, जाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement