35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी रोके जाने के खिलाफ किसानों ने किया रोड

पानी रोके जाने के खिलाफ किसानों ने किया रोड जाम एनएच 110 के मोथा गांव के समीप किसानों ने किया सड़क जाम स्थानीय प्रशासन व नहर विभाग के खिलाफ किसानों ने जमकर की नारेबाजी विभागिय पदाधिकारियों पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोपअधिकारियों की पहल पर दो घंटे बाद हटा जाम होम पाइप पुलिया को बार-बार […]

पानी रोके जाने के खिलाफ किसानों ने किया रोड जाम एनएच 110 के मोथा गांव के समीप किसानों ने किया सड़क जाम स्थानीय प्रशासन व नहर विभाग के खिलाफ किसानों ने जमकर की नारेबाजी विभागिय पदाधिकारियों पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोपअधिकारियों की पहल पर दो घंटे बाद हटा जाम होम पाइप पुलिया को बार-बार बंद कर पानी अवरुद्ध करने के कारण आक्रोशित थे किसानअरवल . अइयारा रज्जवाहाके सुखी बिगहा गांव के समीप निर्मित होम पाइप पुलिया बार-बार बंद कर पानी अवरुद्ध करने के बाद निचले स्तर के किसानों में आक्रोश व्याप्त है. पानी अवरुद्ध करने के खिलाफ एनएच 110 के मोथा गांव के समीप किसानों ने सड़क जाम कर घंटों यातायात को अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन व नहर विभाग के खिलाफ लोगों ने नारे भी लगाए. अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सदर थाना अध्यक्ष कन्हैया सिंह, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की पहल पर दो घंटे के बाद जाम हटाया गया. मालूम हो कि अइयारा रज्जवाहा के सुखी बिगहा गांव के समीप तत्कालीन विधायक स्व दुलाचंद्र सिंह यादव के कार्यकाल में किसानों के अनुरोध पर होम पाइप पुलिया नहर में बनवाया गया था. लेकिन निर्माण के बाद से ही निचले स्तर के किसानों को समुचित मात्रा में पानी नहीं मिलने के कारण अनेकों बार प्रदर्शन किया गया. निचले छोर के किसानों को कहना है कि उक्त ग्राम में बेवजह रज्जवाहा का पानी रोक कर निचले छोर के किसानों की सिंचाई बाधित की जाती है. चार दिन पूर्व भी इसी समस्या को लेकर किसानों ने सड़क जाम किया था. जिला प्रशासन की पहल पर उक्त गांव में लगे अवरोधक को कनीय अभियंता के माध्यम से खुलवाया गया था, और जिला प्रशासन द्वारा पानी अवरुद्ध करने वाले लोगों को चिहिन्त कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन पुन: उक्त ग्राम के लोगों ने पानी अवरुद्ध कर दिया ,जिसके कारण शनिवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और पुन: सुशील कुमार यादव, सत्येंद्र कुमार,विनय यादव, सचिव महतो के अगुआई में निचले छोर के आधा दर्जन गांवों के किसानों ने पदाधिकारियों से मांग की है कि नहर से होम पाइप को शीघ्र हटाया जाए ताकि निचले छोर के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके. विभाग द्वारा इसकी देख रेख के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा गश्त करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के पदाधिकारी इस दिशा में लापरवाही बरतते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें