मौसम ने बदली करवट,कराया ठंड का एहसासगर्म कपड़ों की मांग बढीफोटो-4,5 जहानाबाद(नगर). मौसम के करवट बदलते ही जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड का अहसास होते ही गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए रजाइयां भी लगायी जाने लगी. जिले में तेज हवाओं के साथ हुई बुंदा-बांदी ने ठंड का अहसास करा दिया . ठंड का इंतजार कर रहे लोग अब ठंड के बचाव के उपाय में जुट गये . आकाश में बादल छाये रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं , जिसके कारण गर्मी से परेशान रह रहे लोग ठंड से बचने का उपाय करते दिखे. जिले में गुरुवार की रात हुई बुंदा-बांदी तथा शुक्रवार की सुबह आसमान में बादल छाये रहे . मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है . ठंड का अहसास होते ही जहां लोग अपने को ठंड से बचाने में जुट गये वहीं बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाये जाने लगे . शुक्रवार की दोपहर निकली धूप ने हालांकि लोगों को थोड़ी राहत दी लेकिन आसमान में बादल छाये रहने के कारण धूप का मजा लोग नहीं ले सके . गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी :तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का अहसास होते ही गर्म कपड़ों की मांग होने लगी . घर-घर में गर्म कपड़े निकाले जाने लगे . वहीं बाजारों में भी गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी है गयी . जिसके पास गर्म कपड़ों का अभाव था वे बाजार से गर्म कपड़े खरीदते दिखे वहीं कई लोग स्वेटर व जैकेट का उपयोग करते भी नजर आये .हालांकि अधिकांश लोग अभी भी ठंड का नजरअंदाज करते हुए पूर्व की सामान्य कपड़ों में नजर आये . लगने लगी रजाइयां:जिले में ठंड का दस्तक होते ही रजाई की दुकानें गुलजार दिखने लगी . कल तक ग्राहकों के इंतजार में टकटकी लगाये बैठे रहने वाले दुकानदार आज ग्राहकों की संख्या देख गद्गद नजर आये . विशेषकर रजाई लगाने वाले धुनियों का रोजगार चल पड़ा . उनके पास काम का बोझ एकाएक बढ़ गया . ठंड का एहसास होेते ही लोग रजाई लगवाने लगे . वहीं लग्न के कारण भी रजाई की दुकानों में भीड़ देखी गयी . बुंदा-बांदी तथा पारा लुढकने के कारण जिले में ठंड ने अपनी उपस्थिती दर्ज करा दी है.
BREAKING NEWS
मौसम ने बदली करवट,कराया ठंड का एहसास
मौसम ने बदली करवट,कराया ठंड का एहसासगर्म कपड़ों की मांग बढीफोटो-4,5 जहानाबाद(नगर). मौसम के करवट बदलते ही जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड का अहसास होते ही गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए रजाइयां भी लगायी जाने लगी. जिले में तेज हवाओं के साथ हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement