रतनी.नीतीश सरकार का अतिपिछड़ा प्रेम सिर्फ दिखावा है. इस सरकार ने सबसे अधिक नाइंसाफी अति पिछड़ों के साथ किया है. इस सरकार ने अगड़ा-पिछड़ा सभी को ठगने का काम किया है. उक्त बातें बेलागंज के विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहीं.
राष्ट्रीय जनता दल द्वारा रतनी प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित जहानाबाद विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि इस डेंटिंग -पेटिंग की सरकार को 2014 के लोक सभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है. उन्होंने सरकार की विफलता गिनाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ घोषणाओं एवं प्रचार की सरकार है. सरकार ने समाज के सभी वर्गो के साथ छल किया है. लूट, बलात्कार, चोरी, हत्या, भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. इस सरकार में गरीबों का सुननेवाला कोई नहीं है. ऐसे में राजद ही गरीब-गुरबों को इंसाफ दिलायेगा. श्री यादव ने कहा कि यह सरकार ठेके की सरकार है. सरकार ने शिक्षक से लेकर इंजीनियर तक को ठेके पर बहाल किया है. लेकिन हमारी सरकार बनेगी तो हम सभी को स्थायी करने का काम करेंगे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मुद्रिका सिंह यादव ने कहा कि आज किसानों, मजदूरों की हालत बदतर हो गयी है. किसान सुखाड़ व सरकार की गलत नीतियों के कारण भूखे मरने के कगार पर खड़े हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव में जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ें तथा उन्हें राजद सुप्रीमो का संदेश दें.
किसान सभा सम्मेलन को पूर्व विधायक सचिदानंद यादव, एजाज अहमद, सत्यवेंद्र प्रसाद यादव, धर्मराज पासवान, नागमणि सिंह यादव, नरेश यादव, बैकुंठ यादव, परमहंस राय, क्षत्रधारी यादव, मनोज शर्मा, अनिल पासवान, सुदय यादव, विनय यादव. रफी साहब, सत्येंद्र चंद्रवंशी, मधेश यादव आदि ने संबोधित किया.