30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली को लेकर दीया नर्मिाण में जुटे कंभकार

दीपावली को लेकर दीया निर्माण में जुटे कंभकारफोटो-04 जहानाबाद(नगर). दीपों का त्योहार दीपावली का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है लोग दीपावली की तैयारियों में लग गये हैं. दीपावली को लेकर घरों की साफ-सफाई तथा डेंटिग-पेंटिग का कार्य कराया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ दीपावली को रौशन बनाने के लिए दीया निर्माण में […]

दीपावली को लेकर दीया निर्माण में जुटे कंभकारफोटो-04 जहानाबाद(नगर). दीपों का त्योहार दीपावली का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है लोग दीपावली की तैयारियों में लग गये हैं. दीपावली को लेकर घरों की साफ-सफाई तथा डेंटिग-पेंटिग का कार्य कराया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ दीपावली को रौशन बनाने के लिए दीया निर्माण में कुम्हकार जुट गये हैं. दीपावली के मौके पर घर-घर में दिया जलाकर अंधकार पर प्रकाश की विजय की कहानी लिखी जाती है. दीपावली को देखते हुए कुंभकार दिन-रात अपने पूरे परिवार के साथ दिया बनाने में जुटे हैं. हालांकि आधुनिक युग में मार्केट में भिन्न-भिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक दीया उपलब्ध रहने के कारण मिट्टी से बने दीये की डिमांड कम गयी है.फिर भी घर-घर में मिट्टी के दीया का उपयोग देवताओं के समक्ष दीया जलाने में किया जाता है. ग्रामीण इलाकों में जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है वहां आज भी सैकड़ों की संख्या में दीया जलाकर अंधकार भगाया जाता है. दीया निर्माण में जुटे कुंभकारों की मानें तो वर्तमान समय में उन्हें मेहनत के अनुसार आमदनी नहीं हो पाती है. लेकिन पूर्वजों से चला आ रहा यह व्यवसाय वह छोड़ना नहीं चाहते हैं. दीया निर्माण के लिए उन्हें चिकनी मिट्टी खरीदनी पड़ती है. उसके बाद कड़ी मेहनत कर चाक पर दिया का निर्माण कर उसे आग में पकाया जाता है. इतनी मेहनत के बावजूद उन्हें परिवार का भरण-पोषण करने योग्य आमदनी प्राप्त नहीं हो पाता है. हालांकि पर्व के मौके पर दीया का उपयोग किये जाने से उन्हें संतुष्टी मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें