विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की हुई जांच नामांकन पंजी व उपस्थिती पंजी सघनता से जांच की गयीजांच का कार्य कल भी जारी रहेगा नामांकन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात आयी है सामने जहानाबाद(नगर). स्थानीय गौतमबुद्ध इंटर स्तरीय विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की जांच की गयी . जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम तथा डीपीओ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा केके झा ने विद्यालय की सघन जांच की . इस दौरान नामांकन पंजी से लेकर शिक्षकों तथा छात्र -छात्राओं की उपस्थिती पंजी तक की सघनता से जांच की गयी . जांच के दौरान कई तरह की अनियमिता सामने आयी . डीइओ ने बताया कि जांच का कार्य कल भी जारी रहेगा . पूरी जांच के बाद ही इस संबंध में विशेष जानकारी दी जायेगी . हालांकि उन्होंने यह बताया कि नामांकन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आयी है . वहीं विद्यालय में वर्ग संचालन ठप मिला है . इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्य चालु रहने के कारण विद्यालय के सभी शिक्षक इस कार्य में लगे हैं जिसके कारण वर्ग का संचालन नहीं हो रहा है . डीइओ ने बताया कि विद्यालय के लेखा -बही एवं आय -व्यय की जांच कल की जायेगी. मालुम हो कि गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को विद्यालय में व्याप्त अनियमितता के संबंध में शिकायतें मिली थी . शिकायत मिलने पर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी जांच कराने को कहा था .
BREAKING NEWS
वद्यिालय में व्याप्त अनियमितता की हुई जांच
विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की हुई जांच नामांकन पंजी व उपस्थिती पंजी सघनता से जांच की गयीजांच का कार्य कल भी जारी रहेगा नामांकन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात आयी है सामने जहानाबाद(नगर). स्थानीय गौतमबुद्ध इंटर स्तरीय विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की जांच की गयी . जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी अमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement