31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लगाने के विवाद में गोली मार हत्या

बाइक लगाने के विवाद में गोली मार हत्यायज्ञ मंडप मे बाइक लगाने को लेकर हुआ विवाद एक युवक की गोली मार हत्या , दो को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल फोटो -2,3,4,5 रतनी. कुंडिला गांव में हथियारबंद लोगों ने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के ही युवक सनोज कुमार संटु (27 वर्ष)की […]

बाइक लगाने के विवाद में गोली मार हत्यायज्ञ मंडप मे बाइक लगाने को लेकर हुआ विवाद एक युवक की गोली मार हत्या , दो को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल फोटो -2,3,4,5 रतनी. कुंडिला गांव में हथियारबंद लोगों ने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के ही युवक सनोज कुमार संटु (27 वर्ष)की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य युवक प्रमोद शर्मा एवं वीरू कुमार को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया . इस हिंसक घटना को अंजाम दिया समीप के ही झरखा गांव के कुछ युवकों ने . हिंसा की घटना से गांव में धार्मिक उत्सव का माहौल मातम में बदल गया . कुंडला गांव में महायज्ञ के पूर्णाहुती के दिन हुई इस घटना को लेकर पुलिस के प्रति ग्रामीणों ने काफी आक्रोश है . आक्रोशित ग्रामीण शकुराबाद के थानाध्यक्ष सोमेश्वर लकड़ा को निलंबित करने की मांग कर रहे थे . मृतक के परिजन और ग्रामीणों में गुस्सा इस कदर था कि लोगों ने छह घंटे तक शव उठने नहीं दिया . कैसे घटी घटना :कुंडिला गांव में विगत चार महीने से चर्तुमास श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हो रहा था . मंगलवार को यज्ञ की पूर्णाहुती होने वाली थी और भंडारे का आयोजन किया गया था . श्री पुरुषोतमाचार्य के नेतृत्व में कई श्रद्धालु यज्ञ मंडप के समीप इकट्ठे थे . सुबह करीब नौ बजे झरखा गांव का एक युवक अपनी बाइक लेकर यज्ञ मंडप के समीप आ गया और वहीं पर गाड़ी खड़ा करना चाहा. यज्ञ में तैनात स्वयं सेवक तथा कुंडला के ग्रामीणों ने भीड़ लगने के कारण बाइक अन्यत्र ले जाकर खड़ा करने को कहा. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. झरखा के बाइक सवार युवक को यज्ञ मंडप से दूर कर दिया गया . इसी बात को लेकर आधे घंटे के बाद करीब साढ़े नौ बजे झरखा गांव की ओर से हथियारबंद लोग आ धमके और यज्ञ मंडप के पीछे बगीचे के पास सनोज उर्फ संटु की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी , और प्रमोद शर्मा एवं वीरू कुमार को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया . ट्यूब लाइट व जेनरेटर को किया नष्ट :हिंसा की घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद लोगों ने यज्ञ मंडप परिसर में भी घुस गये और वहां रौशनी के लिए लगाये गये कई टयुब लाइट को तोड़ दिया . एक जेनरेटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया . ग्रामीणों के अनुसार एक सप्ताह पूर्व भी झरखा के कुछ लोग यज्ञ मंडप मे आकर तोड़-फोड़ किया था . उस वक्त भी कई टयुब लाइट तोड़े गये थे . भंडारे के बजाय पसर गया मातम :महायज्ञ की पूर्णाहुती पर कुंडिला के लोग सुबह से ही उत्सव मना रहे थे . पुरे गांव में धार्मिक माहौल व्याप्त था . प्राय: सभी ग्रामीण होने वाले भंडारे में अपना-अपना श्रमदान करने की तैयारी में थे . लेकिन हिंसा की घटना ने उत्सवी माहौल को मातम में बदल दिया . आक्रोशित ग्रामीण यज्ञ मंडप के पास ही युवक का शव रख दिए . वहीं पर समाधी बनाने की बात कह रहे थे . महिलाओं के विलाप से सबों की आखें नम हो जा रही थी . लोग पुलिस के प्रति काफी गुस्से में थे . ग्रामीणों का कहना है कि चार माह से यज्ञ हो रहा है जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी और कुछ सुरक्षा बलों को तैनात करने का आग्रह किया गया था लेकिन शकुराबाद थाने की पुलिस निष्क्रिय साबित हुई . लोग थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग कर रहे थे . अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उठा शव :गुस्साए ग्रामीण किसी की एक नही सुन रहे थे . पोस्टमार्टम के लिए शव को उठने नहीं दे रहे थे . सूचना पाकर जहानाबाद के एसडीओ मनोरंजन कुमार एवं ए एसपी संजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और छह घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए उठने दिया . दो गांवों के बीच व्याप्त है तनाव , बाइक फूंका :हत्या की घटना के बाद कुंडिला और झरखा गांव के लोगों के बीच तनाव गहरा गया है . तनाव का ही परिणाम है कि कुंडिला गांव में झरखा गांव के एक व्यक्ति की बाइक को आग के हवाले कर दिया गया . तनाव को देखते हुए शकुराबाद , टेहटा और परसबिगहा थाने की पुलिस के अलावा भारी संख्या में पारा मिलिटरी फोर्स को वहां लगाया गया है . दोनो गांवों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है . घटना के बाद सशस्त्र बलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए झरखा गांव में छापेमारी की . पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दिल कर दिया गया है . परिजनों को दी गयी सहायता राशि :इस घटना में मारे गये युवक सनोज कुमार की पत्नी को प्रशासन की ओर से मुआवजे के तौर पर सहायता राशि दी गयी है . रतनी के बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक और कबीर अत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार नगद रुपए मृतक की पत्नी को दिया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें