35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति गीतों पर रात भर झुमते रहे श्रोता

भक्ति गीतों पर रात भर झुमते रहे श्रोता लारी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरे जलवेफोटो नेट से कुर्था (अरवल). सेवली वंजिनिया ए मईया ….. ना हमसे भंगीया पियाइ ए गणेश के पापा….. सरीखे गीतों से रात भर श्रोता झुमते रहे . सती नगरी लारी में दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में लारी गढ़ पर […]

भक्ति गीतों पर रात भर झुमते रहे श्रोता लारी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरे जलवेफोटो नेट से कुर्था (अरवल). सेवली वंजिनिया ए मईया ….. ना हमसे भंगीया पियाइ ए गणेश के पापा….. सरीखे गीतों से रात भर श्रोता झुमते रहे . सती नगरी लारी में दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में लारी गढ़ पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में टी-सीरिज के कलाकार प्रमोद प्रेमी प्रसिद्ध गायिका मणि सिंह मनिया ने गायन के माध्यम से ऐसा समां बांधा की दर्शक मंत्र मुग्ध हो रातभर झुमते रहे.कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राज्य विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिंह ,अरवल के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, अरवल पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर राज्य विकास आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से क्षेत्र में फैली आपसी कटूता दूर होती है तथा आपसी समरसता का संचार होता है. मंच का संचालन किया नचिकेता वत्स ने. इस मौके पर मुखिया डाॅ जितेंद्र शर्मा , शिवपूजन शर्मा, रामजी शर्मा, भूषण शर्मा, गवेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, दिलीप कुमार,मनोज कुमार कमल अभिषेक ,गौतम शुभम अमरेंद्र शर्मा, नारायण सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें