मोदनगंज : भतु बिगहा गांव में देवी पिंड स्थापना के लिए कलश यात्रा निकाली गई. जिसका नेतृत्व पंडि़त रामाकांत जी ने की. कलशयात्रा भतु बिगहा से गाजे बाजे के साथ निकाली गयी, कलश यात्रा दयाली बिगहा ,अनंतपुर होते हुए बंधुगंज फल्गु नदी के सूर्य मंदिर घाट पर पहुंची.
वहां पुरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरी कर पुन: भतु बिगहा पहुंची. इस अवसर पर ग्रामीण प्रमोद यादव नरेश यादव, रामबाबू यादव , नवलेश यादव सहित अन्य ने बताया कि गांव में देवी मंदिर निर्माण एवं पिंड स्थापना के लिए कलश यात्रा निकाली गई है.