28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई के विरोध में जाम की सड़क

जहानाबाद (नगर).पुलिस द्वारा टेंपोचालक की पिटाई के विरोध में चालकों ने स्टेशन के समीप पटना-गया एनएच 83 को जाम कर दिया. इस कारण इस मार्ग पर यातायात दो घंटा बाधित रहा. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद टेंपोचालकों ने सड़क जाम हटाया तब पटना -गया मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल हो सका. इस संबंध में प्राप्त […]

जहानाबाद (नगर).पुलिस द्वारा टेंपोचालक की पिटाई के विरोध में चालकों ने स्टेशन के समीप पटना-गया एनएच 83 को जाम कर दिया. इस कारण इस मार्ग पर यातायात दो घंटा बाधित रहा. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद टेंपोचालकों ने सड़क जाम हटाया तब पटना -गया मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल हो सका.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के गड़ेड़िया खंड स्थित नो पार्किग जोन में एक टेंपोचालक को सवारी उतारते ट्रैफि क पुलिस ने पकड़ा. पुलिस द्वारा टेंपोचालक को नाका नंबर एक चलने को कहा गया. टेंपोचालक नाका नंबर एक जाने के बजाय पुलिस के जवान से उलझ पड़ा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त चालक की पिटाई कर दी गयी. टेंपोचालक ने इसकी सूचना अपने यूनियन को दी. चालक की पिटाई की खबर मिलते ही यूनियन से जुड़े चालकों द्वारा स्टेशन के समीप पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे ट्रैफिक इंचार्ज अहमद रजा के साथ भी टेंपोचालकों ने बदसलूकी की तथा उनके साथ हाथापाई भी की गयी. सड़क जाम कर रहे टेंपोचालक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी प्रकाश चंद्र सिंह ने टेंपोचालकों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया लेकिन चालक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. घंटों समझाने-बुझाने के उपरांत करीब दो घंटे के बाद टेंपोचालक सड़क से हटने को तैयार हुए. इसके बाद पटना-गया मुख्य मार्ग पर यातायात सामान्य हो सका.

बंद रहेगा परिचालन

टेंपोचालक की पिटाई के खिलाफ शुक्रवार को टेंपो का परिचालन बंद रहेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के संगठन मंत्री संतोष केशरी ने बताया कि टेंपोचालक परिचालन बंद रख रेलवे स्टेशन कैंपस से एक विशाल जुलूस निकाल कर डीएम, एसपी के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें