नीतीश सरकार से ऊब चुकी है जनता :
अरवल (ग्रामीण) : लालू-नीतीश को ऊपर वाले क्या जनता भी माफ नहीं करेगी. इस बार के चुनाव में इन नेताओं द्वारा जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है.
इनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. इसलिए महागंठबंधन के पटना में आयोजित रैली में इन्होंने कहा कि भैंस नहीं पटका, तो मोदी क्या पटक पायेंगे. अगड़े पिछड़े की बात कर चुनाव लड़ना चाहते हैं.
उक्त बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरवल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सुशासन की बात करनेवाले मोदी के नाम पर टिप्पणी करते हैं. वहीं, लालू के प्रश्न पर मौन क्यों हैं. लालू ने पीएम मोदी को बधिया करने की बात की है.
इस पर बिहार की जनता उन्हें घर बैठाने का काम करेगी. नरेंद्र मोदी का एक ही नारा है, सब का साथ सब का विकास. इस दिशा में पूर्वांचल का विकास द्वार बिहार है. बिहार के विकास के बगैर देश का विकास अधूरा रह जायेगा.
केंद्र की सरकार ने इस 1065 हजार करोड़ रुपये गरीब दलित छात्र नौजवान और बिहार के विकास के लिए दिया है. नीतीश कुमार अब झूठ भी बोलने लगे हैं, क्योंकि उन्होंने अगले चुनाव में कहा था कि बिजली नहीं तो वोट मांगने नहीं आयेंगे. लेकिन, आज भी बिहार के 22 हजार बसावट ग्राम में बिजली उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
बढ़ते बिहार का नारा झूठा साबित हो रहा है. हत्या में वृद्धि के साथ-साथ इनके शासनकाल में भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है. इसके कारण बिहार की जनता इनसे ऊब चुकी है. इस अवसर पर संजय कुमार ने अलावा अन्य लोग मौजूद थे.