27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट से परेशान रहे शहरवासी

बिजली संकट से परेशान रहे शहरवासीजलापूर्त्ति व्यवस्था पर भी पड़ा व्यापक असर गौरक्षणी और स्टेडियम के समीप बदले जा रहे थे जर्जर केबुल काट दी गई थी बिजली आपूर्त्ति जहानाबाद. लगातार दूसरे दिन भी शहर के लोग दिन भर बिजली संकट से जूझते रहे. 11 बजे से शहर की बिजली जो गुल हुई वह शाम […]

बिजली संकट से परेशान रहे शहरवासीजलापूर्त्ति व्यवस्था पर भी पड़ा व्यापक असर गौरक्षणी और स्टेडियम के समीप बदले जा रहे थे जर्जर केबुल काट दी गई थी बिजली आपूर्त्ति जहानाबाद. लगातार दूसरे दिन भी शहर के लोग दिन भर बिजली संकट से जूझते रहे. 11 बजे से शहर की बिजली जो गुल हुई वह शाम पांच बजे तक बंद रही. शहरवासियों को गरमी के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बिजली आपूर्त्ति बंद रहने का सीधा असर पड़ा जलापूर्त्ति व्यवस्था पर. विभिन्न मोहल्ले के लोग जिनके घरों में चापाकल नहीं है. ऐसे गरीब परिवार पाइप नलों से किये जाने वाली जलापूर्त्ति बंद रहने से कठिनाई से जूझते रहे. गरीब परिवार किसी तरह अपने पड़ोसी के घर में लगे चापाकल से पानी लाकर अपनी दिनचर्या की. बिजली संकट के कारण वैसे परिवार भी हलकान रहे जिनके पास मोटर की व्यवस्था है पर करें तो क्या करें. बिजली आपूर्त्ति बाधित रहने से उनके घरों में लगी पानी की खाली टंकी नहीं भरे जा सके. घरों में लगे इनर्वटर भी फल हो गए. उधर बाजार में भी व्यवसायी अपने-अपने प्रतिष्ठान में गरमी से बेहाल रहे. जर्जर तार बदलने को लेकर बंद की गयी आपूर्त्ति विभिन्न मोहल्लों में बिजली संकट का कारण रहा जर्जर तार का बदलना. बिजली विभाग द्वारा गौरक्षणी मोहल्ले और एरोड्राम स्टेडियम के समीप जर्जर तार बदलने का काम शुरू हुआ था. इस कारण पूरे शहर में बिजली की आपूर्त्ति बंद कर दी गयी थी. तार बदलने का काम शाम तक होता रहा. पांच बजे शाम में जब बिजली की आपूर्त्ति शुरू हुई तब शहरवासियों ने राहत भरी सांस ली. एक साथ स्टार्ट हुए सैकड़ों मोटर बिजली आपूर्त्ति शुरू होते ही मोहल्ले में पेयजल संग्रह करने के लिए आपाधापी मच गयी. नगर परिषद के द्वारा बनाए गये पानी टंकी के स्टैंड पोस्ट पर खासकर गरीब परिवार के लोग बरतन, गैलन लेकर जुटे हुए थे. इधर शहर के गड़ेरिया खंड, पीजी रोड, मेन रोड, राजाबाजार, उंटा, मलहचक, बड़ी संगत, पाठक टोली, थाना रोड सहित अन्य मोहल्ले के सैकड़ों घरों में एक साथ कई मोटर स्टार्ट हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें