घोसी : विधानसभा क्षेत्र के साहोबिगहा बाजार में वामपंथी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय सचिव दिपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि नये बिहार बनाने के लिए नयी ताकत की जरूरत है.
प्रदेश की जनता ने एनडीए तथा महागंठबंधन को मौका दिया है. लेकिन दोनों ने जनता के साथ छल किया है. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश की सरकार को बहुत मौका दिया गया है. लेकिन उनके द्वारा कुछ काम करके नहीं दिखाया गया है.
महागंठबंधन के सरकार की मुखिया नीतीश कुमार फिर कह रहे हैं कि एक बार मौका दें हम विकसित बिहार बनायेगें. वे विनाशकारी बिहार बनाने के लिए मौका मांग रहे हैं. इनके शासनकाल में खाद्य सुरक्षा कानून पुर्णत: लागू नहीं हुआ है.
विकास के नाम पर धोखा दे रहे हैं. नीतीश सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योग के नाम पर अवैध जमीन कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भी महंगाई कम करने तथा कालाधन वापस लाने का वादा किया था. लेकिन इस सरकार में गरीबों की थाली से दाल व प्याज गायब हो गये हैं. सभा को रामवली सिंह यादव, रामाधार सिंह, दिनेश प्रसाद, संतोष केशरी आदि ने संबोधित किया. मंच का संचालन बुद्धदेव यादव ने किया .