35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन जांच में आयी तेजी, तो डीएल बनाने की आयी विभाग को याद

सीवान : विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से वाहनों की चेकिंग सघन रूप से जारी रहने से दबाव में कुछ लोगों को ट्रैफिक रूल की अचानक याद आ गयी है. विशेष कर बाइक चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की डीटीओ कार्यालय पर भीड़ बढ़ गयी है. इसके साथ ही वैसे लोगों की भी भीड़ […]

सीवान : विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से वाहनों की चेकिंग सघन रूप से जारी रहने से दबाव में कुछ लोगों को ट्रैफिक रूल की अचानक याद आ गयी है. विशेष कर बाइक चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की डीटीओ कार्यालय पर भीड़ बढ़ गयी है.

इसके साथ ही वैसे लोगों की भी भीड़ उमड़ रही है,जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है. ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ही फर्राटे से दोपहिया वाहन चलाने वालों की संख्या काफी अधिक है.

इसमें में भी नाबालिग भी हर तरफ वाहन चलाते नजर आ जाते हैं. इस बीच चुनाव की घोषणा के बाद से प्रशासन की सक्रियता बढ़ गयी है. जगह- जगह अभियान चला कर वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है.

इस दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों की मुश्किलें बढ़ी हैं.बानगी के तौर पर देखें तो पूर्व में हर दिन जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्रत्येक दिन 20 से 30 आवेदन जमा होते थे.अब बदले हालात में प्रत्येक दिन आनेवाले आवेदनों की संख्या 100 से अधिक हो गयी है.

अचानक भीड़ बढ़ने से कार्यालय कर्मी भी परेशान हैं,जिसे देखते हुए विभाग ने एक और अतिरिक्त काउंटर खोला है.लाइसेंस आवेदन व वितरण का कार्य सभी काउंटरों पर कार्यालय अवधि तक किया जा रहा है. पूर्व में आवेदन के आधार पर जारी लाइसेंस वितरण का कार्य अपराह्न एक बजे के बाद होता था.
1500 जमा हुए आवेदन व 12 लाख जुर्माना: लाइसेंस बनाने की मांग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौजूदा सप्ताह में दो दिनों के अवकाश के बाद भी 1500 नये आवेदन जमा हुए.दूसरी तरफ अभियान का असर रहा कि अब तक मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के मामलों में 12 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये.
अभी यह अभियान लगातार जारी रहेगा.इसका भी खौफ वाहन चालकों में साफ दिखाई पड़ रहा है.अभियान में जुटे कर्मचारियों का मानना है कि हेलमेट लगा कर बाइक चलाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है. लंबे समय से जिन वाहनों के इंश्योरेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है,उनका भी नवीनीकरण कराने वालों की संख्या बढ़ी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
यातायात नियमों के पालन से ड्राइविंग के दौरान आपकी जिंदगी सुरक्षित रहती है.ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए विभाग की तरफ से सहुलियत के सभी उपाय किये गये हैं,जिससे आवेदन जमा करने वालों की संख्या बढ़ी है.
वीरेंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें