मखदुमपुर : कुछ दिन और मैं मुख्यमंत्री रह जाता, तो विकास के मामले में मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे अव्वल रहता. उक्त बातें हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से नामजदगी का परचा दाखिल करने के बाद कहीं.
उन्होंने कहा कि मखदुमपुर के विकास के लिए लगभग 700 करोड़ रुपये की योजना बनायी थी. दो माह और मैं मुख्यमंत्री रह जाता, तो उन सभी योजनाओं को धरातल पर ला देता. मैंने जब गरीबों के हित में योजनाएं चलायी तो नीतीश कुमार को लगा कि यह हमसे आगे निकल जायेंगे.
चुनावी सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पुनम सिन्हा ने की, जबकि सभा को विधायक रविन्द्र राय, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन नौशाद आलम, चुन्नु शर्मा, पम्पी शर्मा, मनीष कुमार आदि ने संबोधित किया.