घोसी : रविवार की दोपहर सोनवा महादलित टोले में हुई अगलगी की घटना में करीब 50 घर जल कर राख हो गये. इस घटना में एक सूअर तथा एक कुत्ते की भी मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुनारिक मांझी के घर में सबसे पहले आग लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरे क्षेत्र में फैल गया.
देखते- ही -देखते चार दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया. फूस से बने घर जल गये. शगुन मांझी तथा विनेशर मांझी के घर में रखे गये 10 हजार रुपये नकद तथा तिलक समारोह में ले जाने के लिए बरतन समेत हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
बताया जाता है कि दोनों के घर से सोमवार को तिलक जानेवाला था. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक राहुल शर्मा मौके पर पहुंच गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को राशन व अन्य सहायता देने की बात कही है.