Advertisement
विद्यालयों में 15 अगस्त तक शौचालय का निर्माण कराएं
जहानाबाद (नगर) : 15 अगस्त तक सभी चिह्न्ति विद्यालयों में बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी विद्यालयों में पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि का वितरण भी सुनिश्चित करें. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास द्वारा वरीय पदाधिकारियों की बैठक में डीइओ को दिया गया. बैठक […]
जहानाबाद (नगर) : 15 अगस्त तक सभी चिह्न्ति विद्यालयों में बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी विद्यालयों में पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि का वितरण भी सुनिश्चित करें.
उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास द्वारा वरीय पदाधिकारियों की बैठक में डीइओ को दिया गया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी कोषांगों के प्रभारी को सक्रिय होकर कर्मियों की संख्या एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया.
जहानाबाद विधानसभा में इवीएम के साथ वीवीपीएटी के साथ होनेवाले वोटिंग के संबंध में पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. बैठक में सभी मतदान केंद्रों से पांच-पांच व्यक्तियों का चयन बूथ लेवल मैनेजमेंट के लिए करने को कहा, ताकि सभी बूथों के बारे में संबंधित पदाधिकारी को सही-सही जानकारी मिले. बैठक में मतदान से पूर्व अर्धसैनिक बलों को ठहराने के लिए विभिन्न स्थलों का चयन करने को कहा गया. साथ ही सभी सैनिकों को समुचित सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था करने को कहा गया.
29 जुलाई को बीस सूत्री की बैठक को लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विभाग की अद्यतन रिपोर्ट समय से पूर्व जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध करा दें. वहीं, जीविका के डीपीएम को निर्देश दिया गया कि चिह्न्ति पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण की गति को तेज कराएं. बैठक में सभी जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement