संवाददाता, हुलासगंज. सुनो, सुनो, सुनो! आज लगेगी आमसभा. कुछ इसी मुगलकालीन आवाज के साथ अब पंचायतों में आमसभा लगाने के पहले डुगडुगी बजा कर लोगों को जानकारी दी जायेगी. बीडीओ संजय कुमार रजनीश ने मुखिया के साथ आयोजित बैठक के दौरान मुखियाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मुखिया ग्रामसभा लगाने से पहले अपने-अपने पंचायतों में डुगडुगी बजा कर इसका एलान करेंगे, जिससे आम जनता के बीच यह संदेश जायेगा कि हमें भी आमसभा आयोजन होने की सूचना है.
उन्होंने कहा कि लगातार आमसभा से जुड़ी गड़बड़ियों की शिकायत जनता द्वारा प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर मिलती रही है. जनता की शिकायतों को ध्यान में रख कर इस तरह का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही कहा कि अब आमसभा चोरी चुपके या सिर्फ कागजों पर नहीं लगेगी. बल्कि इसकी सूचना आयोजन की तिथि से पहले पंचायत के आमअवाम को डुगडुगी बजा कर दी जायेगी. अगर सभी पंचायतों में इस तरह का प्रयास किया गया तो आमसभा का सही मकसद पूरा हो पायेगा. मुखिया अगर डुगडुगी बजवा कर इसका एलान पहले से ही कर रखेंगे, तो जनता को आमसभा में पहुंच अपनी बातें रख सकेंगे. कई दफा ऐसा देखा गया है कि कई पंचायतों की जनता आमसभा के बारे में पूरी तरह अनजान हैं. ग्रामसभा आयोजन तिथि का अगर डुगडुगी बजा कर पहले एलान हो जाने से जनता के बीच आमसभा के प्रति जागरूकता आयेगी. बैठक में मुखिया रविकांत रंजन, उमाशंकर, विभा कुमारी, विजय विंद तथा कपिल विंद समेत कई मुखिया उपस्थित थे.