28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं बनें स्वावलंबी

जहानाबाद (नगर).महिला विकास निगम द्वारा जिले में डीएफआइडी संपोषित स्वस्थ कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न परियोजनाओं को साझा करने के उद्देश्य से जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि महिला विकास निगम जिन उद्देश्यों […]

जहानाबाद (नगर).महिला विकास निगम द्वारा जिले में डीएफआइडी संपोषित स्वस्थ कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न परियोजनाओं को साझा करने के उद्देश्य से जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

उन्होंने कहा कि महिला विकास निगम जिन उद्देश्यों को लेकर जिले में कार्यक्रम चला रहा है. उसका परिणाम भी सामने आने लगा है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षित कर उनके माध्यम से ग्रामीण इलाकों में कई योजनाएं चलायी जा सकती है. वहीं महिलाएं भी स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर स्वावलंबी बन सकती है. कार्यशाला में महिला विकास निगम के परियोजना निदेशक रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि डीएफआइडी स्वस्थ कार्यक्रम के सहयोग से बराबर स्वयंसिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा संचालित ग्राम वार्ता परियोजना, समुदाय प्रोत्साहन योजना एवं समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत एक वर्ष में किये गये कार्यक्रम की जानकारी कार्यशाला में दी जायेगी. कार्यशाला में बराबर सहकारी समिति द्वारा पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर किये गये कार्यो का प्रतिवेदन एवं उपलब्धि का प्रस्तुतीकरण किया गया. कार्यशाला के दौरान घरेलू हिंसा की रोकथाम एवं जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. कार्यशाला को वी-टास्ट, पटना के कोषण विशेषज्ञ मीना शर्मा, माधुरी सिन्हा, एस आनंद, रूपा श्री, सुनील कुमार, राजकिशोर सिंह आदि ने संबोधित किया. कार्यशाला के अंत में बराबर सहकारी समिति द्वारा 25 महिला समूहों को पांच लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया. कार्यक्रम के अंत में इंदू देवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें