Advertisement
प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, चुनाव कल
जहानाबाद (सदर) : विधान पर्षद चुनाव की तिथि नजदीक आते ही चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए अंतिम ताकत झोंक दी है. विदित हो कि विधान पर्षद चुनाव की तिथि सात जुलाई निर्धारित है. चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी के कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए रात-दिन एक किये […]
जहानाबाद (सदर) : विधान पर्षद चुनाव की तिथि नजदीक आते ही चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए अंतिम ताकत झोंक दी है. विदित हो कि विधान पर्षद चुनाव की तिथि सात जुलाई निर्धारित है.
चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी के कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं. यूं तो गया, जहानाबाद एवं अरवल के स्थानीय निकाय क्षेत्र से पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन चुनाव की तिथि नजदीक आते ही जहानाबाद में मुकाबला यूपीए प्रत्याशी मनोरमा देवी तथा राजग गंठबंधन के प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह के बीच देखा जा रहा है. चुनाव जीतने के लिए दो प्रत्याशी के कार्यकर्ता रात-दिन एक किये हुए हैं. दोनों प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने समर्थक मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद एवं वार्ड सदस्यों की सूची बना कर अपने पक्ष में मतदान कराने का दावा कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वोट लेने के लिए प्रत्याशियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रमाणपत्र तक जमा करा लिया गया है.
चुनाव की तिथि नजदीक आते ही राजग एवं यूपीए के प्रत्याशी एक-दूसरे के मतों को तोड़ने में जुटे हुए हैं. वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौके का फायदा उठाने से नहीं चुक रहे हैं. खासकर वार्ड सदस्य मौके का खूब फायदा उठा रहे हैं.
वोट देने के लिए लेन-देने की भी बातें चर्चा में है. साथ ही वोट देने जाने के लिए लग्जरी गाड़ी की डिमांड की जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों की इस मांग पर प्रत्याशी भी लग्जरी वाहनों का प्रबंध कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement