19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शकुराबाद पशु अस्पताल में कई महीनों से दवा नहीं

रतनी (जहानाबाद) : शकूराबाद पशु अस्पताल में दवा का अभाव रहने के कारण पशुपालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन पशुपालक अस्पताल का चक्कर लगा कर लौट रहे हैं, लेकिन उन्हें दवा नहीं मिल पा रही है. यहां तक कि इस अस्पताल में पशुओं के लिए पाचन क्रिया दुरुस्त करने […]

रतनी (जहानाबाद) : शकूराबाद पशु अस्पताल में दवा का अभाव रहने के कारण पशुपालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन पशुपालक अस्पताल का चक्कर लगा कर लौट रहे हैं, लेकिन उन्हें दवा नहीं मिल पा रही है.
यहां तक कि इस अस्पताल में पशुओं के लिए पाचन क्रिया दुरुस्त करने की दवा तक उपलब्ध नहीं है. इस कारण पशुपालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पशुओं में फैलने वाली खोरहा समेत अन्य बीमारियों को लेकर पशुपालक काफी चिंतित हैं, परंतु विभाग दवा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. पशु स्वास्थ्य कर्मी की मानें तो इस अस्पताल में कई महीनों से दवा की आपूर्ति नहीं की गयी है, यही कारण है कि पशुपालकों को दवा नहीं मिल पा रही है. इतना ही नहीं अस्पताल में अन्य संसाधनों का भी घोर अभाव है. इससे क्षेत्र के झोला छाप चिकित्सकों की पूछ बढ़ गयी है.
नतीजा पशुपालकों को मामूली इलाज के लिए भी इन झोला छाप चिकित्सकों को मोटी राशि देनी पड़ रही है. पशुपालक राम विनय सिंह ने बताया कि अस्पताल में दवा मिलती थी, तो इलाज में काफी सहूलियत होती थी, लेकिन दवा के अभाव में झोला छाप चिकित्सकों से इलाज कराना पड़ता है, जो काफी खर्चीला भी साबित होता है और बीमारी भी ठीक नहीं हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें