Advertisement
सत्ता व बेटा-बेटी के लिए लड़ रहे लालू : पप्पू यादव
जहानाबाद : शहर के आंबेडकर चौक के समीप प्रेस वार्ता में जन अधिकार पार्टी (युवा शक्ति) के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश यादवों के सबसे बड़े दुश्मन हैं और लालू सत्ता और बेटा-बेटी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. नीतीश दोबारा सत्ता में नहीं लौटें, इसलिए प्रदेश का भ्रमण कर […]
जहानाबाद : शहर के आंबेडकर चौक के समीप प्रेस वार्ता में जन अधिकार पार्टी (युवा शक्ति) के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश यादवों के सबसे बड़े दुश्मन हैं और लालू सत्ता और बेटा-बेटी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. नीतीश दोबारा सत्ता में नहीं लौटें, इसलिए प्रदेश का भ्रमण कर रहा हूं. बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करनी है.
लालू ने अपने शासन काल में एक भी यादव के बच्चे को नौकरी नहीं दी. उन्होंने कहा कि जिस अनंत सिंह ने पत्रकारों को पीटा, एसपी से हाथापाई की, जीतन राम मांझी को मारने की बात कही थी, तब क्यों खामोश थे नीतीश. मुङो सत्ता में भागीदारी मिली, तो 1990 के बाद अकूत संपत्ति बनानेवाले राजनेताओं और माफियाओं की संपत्ति की इडी से जांच कराउंगा.
उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में अशांति फैलने नहीं देंगे. नफरत फैलानेवाले संगठनों पर वैन लगे. हम अपील करना चाहेंगे बजरंग दल, विहिप और सिम्मी जैसे संगठनों से की समाज को तोड़ने का प्रयास न करें. उन्होंने यह भी कहा कि हम जिस दिन सरकार में होंगे, तोगड़िया टाइप लोगों को बिहार में घुसने नहीं देंगे. वे जाफरगंज के उस विवादित स्थल का भी दौरा किया, जहां दो पक्षों को लड़ाने की कोशिश हो रही है. मैं बधाई देता हूं जिले के पुलिस-प्रशासन को, जिसने बिगड़ते माहौल को संभाला.
वहीं, अनंत प्रकरण पर रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह रालोसपा के सांसद डॉ अरुण कुमार को मर्यादा में रहने की नसीहत दी. लालू और नीतीश को आनेवाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता सबक सिखायेगी. मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष पिंटू उर्फ छोटू यादव, जिला प्रधान महासचिव राघवेंद्र कुमार मंडल, संजय साव, पंकज कुमार, मुन्ना यादव, बबलू यादव, तल्लू राय, कौशल कुमार, भोली चौधरी, बरातु मियां, असगर, फैयाज अली, साधु यादव एवं अजय शर्मा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement