जहानाबाद (सदर) : जिले में बालू घाट की बंदोबस्ती डीएम आदित्य कुमार दास द्वारा कर दी गयी. बालू घाट की बंदोबस्ती के लिए डीएम की अध्यक्षता में बोली लगायी गयी, जिसमें वंशीधर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मनेर के सुभाष यादव ने सर्वाधिक बोली लगा कर बालू घाट पर अपना कब्जा जमा लिया. वंशीधर कंस्ट्रक्शन ने 13 करोड़ 27 लाख की सर्वाधिक बोली लगायी.
नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 11 कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने भाग लिया था. पिछली बार बालू घाट की बंदोबस्ती छह करोड़ 75 लाख में की गयी थी. बालू घाट की बंदोबस्ती दोगुना दाम पर हुआ. नीलामी के दौरान डीडीसी शोभेंद्र कुमार चौधरी, एडीएम सुनीता श्रीवास्तव, एसडीओ मनोरंजन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी अरविंद कुमार, सेल टैक्स पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी उपस्थित थे.