गृहरक्षकों की हड़ताल 25वें दिन भी जारी
सरकार को जनता की नहीं अपनी गद्दी की चिंता : सिंह
जहानाबाद (नगर) : पांच सूत्री मांगों को लेकर गृहरक्षकों की हड़ताल 25वें दिन भी जारी रही. हड़ताली गृहरक्षकों ने बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ कार्यालय परिसर में आमसभा की. आमसभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथलेश्वर सिंह ने की.
उन्होंने कहा कि जब तक हमारी पांच सूत्री मांगें सरकार पूरी नहीं करती हैं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नौ जून को जिले के सभी गृहरक्षक करो या मरो नारे के साथ पटना के गांधी मैदान से विधानसभा के समक्ष मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने गृहरक्षकों से अपील की कि बिहार रक्षावाहिनी के महानिदेशक गृहरक्षकों के प्रति गलत बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे कि गृहरक्षक अपनी हड़ताल वापस ले लें, परंतु पूरे प्रदेश के गृहरक्षक अपनी मांगों के समर्थन में आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विधि व्यवस्था चरमरा गयी है लेकिन नीतीश सरकार को आम जनता के हित का ख्याल नहीं है. उन्हें अपनी गद्दी की चिंता है. जनहित में गृहरक्षकों की मांगों को पूरा कर हड़ताल समाप्त कराना चाहिए.
सभा को संबोधित करते हुए संघ के सचिव विजय कुमार ने कहा कि जिले के सभी गृहरक्षक पूरी तैयारी से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के लिए नौ जून को पटना चलेंगे. उन्होंने कहा कि महानिदेशक सह महासमादेष्टा आम-लीची की रखवाली करें, गृहरक्षक अब नहीं करनेवाले हैं.
वे अपनी मांगों के प्रति जागरूक हैं. अपनी मांग लेकर ही पटना से वापस लौटेंगे. प्रदेश में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
अगिAशमन सेवा ठप है. लूट, हत्या, डकैती आदि की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसी स्थिति में महामहिम राज्यपाल महोदय को सरकार से हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करना चाहिए. सभा को विंदा सिंह, मिथलेश कुमार, सुरेंद्र यादव, सकलदेव प्रसाद, सुशील कुमार बागे आदि ने संबोधित किया.