दी जायेगी शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी : डीएम जहानाबाद (नगर):शिक्षा अधिकार रथ के माध्यम से जिले के सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए सर्वशिक्षा अभियान द्वारा शिक्षा अधिकार रथ निकाला गया है. जो अगले एक माह तक प्रतिदिन तीन […]
दी जायेगी शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी : डीएम
जहानाबाद (नगर):शिक्षा अधिकार रथ के माध्यम से जिले के सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए सर्वशिक्षा अभियान द्वारा शिक्षा अधिकार रथ निकाला गया है. जो अगले एक माह तक प्रतिदिन तीन विद्यालयों में घूम-घूम कर लोगों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रति जागरूक करेगा. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने शिक्षा अधिकार रथ को हरी झंडी दिखा कर विदा करते हुए कहीं. स्थानीय कारगिल चौक के समीप रथ को विभिन्न विद्यालयों के लिए रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि जन-जन तक शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से शिक्षा अधिकार रथ को रवाना किया जा रहा है. इस अवसर पर जिला कला एवं सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को शिक्षा का अधिकार की जानकारी दी गयी. नुक्कड़ नाटक में शामिल कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों को बताया कि 14 आयु वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा पाने का अधिकार प्राप्त है. जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया रथ. चिरी, कोकरसा तथा मुरगांव विद्यालय में जाकर लोगों को शिक्षा के अधिकार के प्रति जागरूक किया. रथ पर सवार सांस्कृतिक मंडली के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को अधिकार के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा सुमन शर्मा, जिला कला एवं सांस्कृतिक मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित थे.