35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये स्वास्थ्यकर्मी

संविदा कर्मियों ने स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन मांगें पूरी होने पर ही करेंगे हड़ताल समाप्त जहानाबाद (सदर) : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ दस सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के पहले दिन संविदा कर्मचारी संघ ने दस सूत्री मांगों को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति […]

संविदा कर्मियों ने स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
मांगें पूरी होने पर ही करेंगे हड़ताल समाप्त
जहानाबाद (सदर) : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ दस सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के पहले दिन संविदा कर्मचारी संघ ने दस सूत्री मांगों को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के उपरांत संविदा कर्मचारी संघ के आफताब आलम की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार संविदा पदाधिकारी, कर्मचारियों व प्रोत्साहन राशि पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा स्थायी करे तथा वेतनमान लागू करने के साथ अनुकंपा का लाभ दे.
उन्होंने कहा कि नियमित उपाजिर्त अवकाश, मेडिकल बीमा का लाभ, ग्रुप बीमा, आवास एवं परिवहन भत्ता आदि शीघ्र पूरा करे, तभी हमलोग हड़ताल समाप्त करेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार से संविदा पर बहाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला एम एंड ई ऑफिसर, जिला प्रोग्राम समन्वयक, जिला डाटा सहायक, जिला इपीडिमियो लॉजिस्ट, जिला जनित रोग सलाहकार, जिला डाटा मैनेजर, जिला कार्यालय, सहायक, जिला डाटा ऑपरेटर, सभी डाटा सेंटर ऑपरेटर, कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक, प्रखंड प्रबंधक इकाई, एएनएम, आशा एवं ममता आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
वहीं, संविदा कर्मचारी संघ द्वारा आहूत हड़ताल को आशा संघ के सचिव दिलीप कुमार ने समर्थन किया है. बैठक में महासंघ गोप गुट के सचिव वासुदेव सिंह, अनुबंध मानदेय संयुक्त मोरचा के महासचिव शिवशंकर प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें