27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

71 हजार बीपीएल परिवार का बना स्मार्ट कार्ड

जहानाबाद (नगर) : जिले में 71 हजार 190 बीपीएल परिवारों का स्मार्ट कार्ड बना है. इसके माध्यम से ये परिवार 30 हजार तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं. इसके लिए जिले में आठ अस्पताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से संबद्ध है, जबकि तीन अन्य अस्पतालों को इस योजना से जोड़ने का निर्णय लिया […]

जहानाबाद (नगर) : जिले में 71 हजार 190 बीपीएल परिवारों का स्मार्ट कार्ड बना है. इसके माध्यम से ये परिवार 30 हजार तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं. इसके लिए जिले में आठ अस्पताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से संबद्ध है, जबकि तीन अन्य अस्पतालों को इस योजना से जोड़ने का निर्णय लिया गया है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की जिला कोर कमेटी की बैठक में अगले 15 दिनों तक अन्य छूटे हुए बीपीएल परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनाने का निर्देश निर्माण कंपनी को दिया गया है. साथ ही इस कार्य में बीडीओ एवं सीओ का सहयोग लेने को कहा गया, ताकि अधिक से अधिक बीपीएल परिवार इस योजना का लाभ उठा सकें.
बैठक में सदर अस्पताल तथा रेफरल अस्पताल में भी बीपीएल परिवारों का इलाज हो, इसके लिए सिविल सजर्न को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. बैठक में स्मार्ट कार्ड बनानेवाली कंपनी ने बताया कि जिले में एक लाख 20 हजार 912 बीपीएल परिवार की सूची उन्हें उपलब्ध कराया गया है, लेकिन 71 हजार 190 परिवार का ही स्मार्ट कार्ड बन सका है.
स्मार्ट कार्ड निर्माण की गति धीमी होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कोर कमेटी ने अगले 15 दिनों तक पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर स्मार्ट कार्ड बनाने को कहा. साथ ही इसका उचित प्रचार-प्रसार करने को कहा. प्रचार प्रसार के अभाव में ही इनरॉलमेंट में कमी आने की बात सामने आयी. बैठक में इस योजना से संबद्ध अस्पताल संचालकों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया, ताकि स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज आसानी से हो सके. बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें