28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमेश बना जिला टॉपर, मृत्युंजय को दूसरा स्थान

जहानाबाद (नगर) : सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया. बोर्ड द्वारा घोषित रिजल्ट में जिले के छात्रों ने सफलता का परचम लहराते हुए अपनी मेधा का डंका बजाया. जिले के बाल विद्या निकेतन का छात्र उमेश ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना. वहीं, मृत्युंजय […]

जहानाबाद (नगर) : सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया. बोर्ड द्वारा घोषित रिजल्ट में जिले के छात्रों ने सफलता का परचम लहराते हुए अपनी मेधा का डंका बजाया. जिले के बाल विद्या निकेतन का छात्र उमेश ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना.
वहीं, मृत्युंजय ने 94.2 प्रतिशत अंक, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल का छात्र विजय ने 94 प्रतिशत तथा डीएवी की पल्लवी कुमारी ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में बाल विद्या निकेतन के मनीष, ऋषभ, चंदन, लवी रानी, प्रभात कुमार, नीरज, हिमांशु, कुश्तव, रोहित, आभाष आदि ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
वहीं, प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किया है. विद्यालय के शुभ्रा जाह्न्वी, हिमांशु, अभिषेक, सहरूल, अंशु आदि ने बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त किये हैं. बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में डीएवी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा. विज्ञान संकाय की पल्लवी ने 93.6 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय की रश्मि ने 83.4 तथा कला संकाय की श्वेता ने 68.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.
छात्रों की शानदार सफलता से उत्साहित प्राचार्य एके बख्शी ने छात्र-छात्राओं के भविष्य की मंगल कामना करते हुए उनके अभिभावकों को बधाई दी है. वहीं, मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के चंदन कुमार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना. विद्यालय के छात्रों ने शानदार सफलता अजिर्त करते हुए उज्वल कीर्तिमान स्थापित किया है.
विद्यालय के रोबिंस राज ने 89.2, विक्की राज ने 87 तथा आर्यन राज ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वाणिज्य संकाय में विद्यालय की छात्र निष्ठा ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही. विद्यालय के चेयरमैन प्रो अरुण कुमार सिन्हा ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है.
ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के छात्र विजय, धीरज, रविश, रजनीश, निशा, ऋषिकेश, राजीव, कृष्णा, शिखा, मनीष आदि ने बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त किये हैं. वहीं, पीपीएम स्कूल के छात्र दिव्यांश ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, जबकि सागर, काजल रोहित, विभा, मो आफताब, बिक्रम आदि ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें