28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समयबद्धता व गुणवत्ता पर रखें नजर

जहानाबाद (नगर): जिले में चल रही सभी प्रकार की सरकार प्रायोजित योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा कराया जाये. साथ ही इसमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये. उक्त निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने पदाधिकारियों को दिया. समाहरणालय सभा कक्ष में जिले में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए […]

जहानाबाद (नगर): जिले में चल रही सभी प्रकार की सरकार प्रायोजित योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा कराया जाये. साथ ही इसमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये. उक्त निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने पदाधिकारियों को दिया.

समाहरणालय सभा कक्ष में जिले में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य मंत्री क्षेत्र विकास योजना, मुख्य मंत्री सेतु निर्माण योजना, नगर विकास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करने का अनुरोध स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किया. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2013-14 में मुख्य मंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत उपलब्ध राशि 6 करोड़ 15 लाख से चल रही एवं प्रारंभ की जानेवाली योजनाओं में समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को स्वयं कार्य स्थल पर जाकर प्रगति का नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया.

मंत्री ने कहा कि जो संवेदक समय पर कार्य पूरा नहीं करते हैं उनकी निविदा को रद्द किया जाये. उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंता को अधूरे कार्यो की मापी पुस्तिका भी मीटिंग में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

प्रभारी मंत्री ने मुख्य मंत्री नगर विकास योजना की समीक्षा करते हुए इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में नगर पर्षद, जहानाबाद के लिए कर्णाकित 2 करोड़ 26 लाख एवं नगर पंचायत मखदुमपुर के लिए 71 लाख की राशि से नगर विकास संबंधी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार कर कार्यवाही करने को कहा. शहर में कचरा प्रबंधन एवं कचरे से वर्मी कंपोस्ट तैयार करने की दिशा में कार्य करने को कहा.

डीएम मो सोहैल ने सभी प्रकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा किये जाने वाले कार्यो की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी. उन्होंने बताया कि शहर में होल्डिंग टैक्स के पुनर्मूल्यांकन की कार्रवाई की जा रही है. बैठक में स्थानीय विधायक द्वारा चल रही योजनाओं में अनियमितता की शिकायत की जांच में देरी किये जाने का मुद्दा उठाया गया.

इस पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर समाहर्ता विभागीय जांच को शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया.

बैठक में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि नयी प्रारंभ की जानेवाली योजनाओं का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कराएं एवं कार्य का विस्तृत प्राक्कलन उन्हें तथा स्थानीय आम जनों को भी उपलब्ध कराएं.

बैठक में स्थानीय विधायक अभिराम शर्मा, घोसी विधायक राहुल कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जांच ज्ञान शंकर दास, अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें